गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय).2 जिले अति उत्तम और 35 जिले उत्तम श्रेणी में हैं। हाल ही में जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। सरकार ने लोकसभा सत्र मेेंं पटल पर यह रिपोर्ट रखी थी।

75 जिलों की सामने आई असलियत

बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत 2018-19 और 2019-20 के लिए पीजीआई-डी रिपोर्ट जारी की गई है। यह रिपोर्ट यूपी के 75 जिलों का व्यापक विश्लेषण है। जिला आधारित स्कूल परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई-डी) के तहत एक इंडेक्स बनाकर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है। उत्तर प्रदेश 1000 में से 804 अंकों के साथ ए ग्रेड है। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से 2018-19 में जारी की गई रैंकिंग में यूपी की ग्रेड थ्री थी। 2019-20 की रिपेार्ट के अनुसार यूपी की परफॉर्मेंस में 96 अंकों की बढ़त हुई है।

ये है परफॉर्मेंस

इंडेक्स टोटल स्कोर - 2018-19 - 2019-20

लर्निंग आउटकम एंड क्वालिटी - 180 - 114 - 132

एक्सेज - 80 - 64 - 65

इंफ्रांस्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज - 150 - 109 - 113

इक्विटी - 230 - 207 - 213

गर्वनेंस प्रोसेज - 360 - 214 - 281

कुल - 1,000 - 708 - 804

समय से किताबें और ड्रेस नहीं

जिलों के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बच्चों को सेशन शुरू होने से एक माह के अंदर किताबें मिलीं या नहीं। बच्चों को सेशन शुरू होने से तीन माह के अंदर ड्रेस मिली या नहीं, जैसे बिंदुओं का भी आकलन किया गया है। दोनों बिंदुओं पर बात करें तो 2019-20 की रिपोर्ट 2018-19 की तुलना में बेहतर नहीं है। दोनों के स्कोर में कमी आई है।

अति उत्तम जिले

बाराबंकी और गौतम बुद्ध नगर

उत्तम जिले

प्रयागराज, मेरठ, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, कानपुर देहात, आगरा, लखनऊ समेत 35 जिले।

सेकेंड क्लास जिले

संतकबीर नगर, कानपुर नगर, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज, कौशांबी, मुरादाबाद समेत 38 जिले।