गोरखपुर (ब्यूरो).स्कूलों द्वारा यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर सारी डिटेल भेज दी गई है। अब डीएम की ओर से बनाई टीम जिसमे एसडीएम, तहसीलदार, इंजीनियर और गवर्नमेंट स्कूल के प्रिंसिपल हैं। ये टीम स्कूलों द्वारा भेजी गई डिटेल का वेरिफिकेशन करेगी। टीम स्कूलों ने जो डिटेल भेजी है वो गलत या सही है, इसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजेगी। इसके बाद बोर्ड गोरखपुर के स्कूलों का सेंटर के लिए चयन करेगा। बोर्ड द्वारा बनाई लिस्ट में शामिल सेंटर पर आखिरी मोहर डीआईओएस भी लगाएंगे।

इस आधार पर मिलेंगे इतने नंबर

स्कूल का स्तर निर्धारित नंबर

इंटर स्तर के स्कूल 20

हाईस्कूल स्तर के विद्यालय 10

राजकीय माध्यमिक विद्यालय 50

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 30

वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय 10

स्कूल में पक्के लिण्टर्ड क्लास रूम प्रति रूम 05

स्कूल में सीसीटीवी है 10

साल 2022 में स्कूल सेंटर था तब 20

साल 2022 में स्कूल का 10 या 12वीं का रिजल्ट 90 परसेंट से अधिक होने पर 10

स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित होती है 05

दसवीं और 12 वीं एग्जाम में जिले स्तर पर टॉप टेन में स्टूडेंट के आने पर 05

यूपी बोर्ड एग्जाम में राज्य स्तरीय टॉप टेन लिस्ट में स्कूल का स्टूडेंट आने पर 10

समय से बोर्ड एग्जाम कराने के लिए सेंटर बनाने का प्रॉसेस शुरू हो गया है। सेंटर की योग्यता के लिए सभी स्कूलों से ऑनलाइन डिटेल मांगी गई थी। स्कूलों ने डिटेल दी है। अब डीएम द्वारा बनाई गई टीम इसका वेरिफिकेशन करेगी। टीम के रिपोर्ट लगाने के बाद बोर्ड द्वारा सेंटर का चयन किया जाएगा।

- ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस