- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 1,61,897 परीक्षार्थी होंगे शामिल

- जिले के कुल 235 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी परीक्षा

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का महाकुंभ गुरुवार से शुरू होगा। इसमें 10वीं और 12वीं के कुल 1,61,897

छात्र शामिल होंगे। एग्जाम की तैयारियों को लेकर शिक्षा महकमा पूरी तरह से तैयार है। डीआईओएस के साथ ही जिलाधिकारी की टीम भी एग्जाम को सकुशल सम्पन्न कराने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। तहसील स्तर पर सख्ती से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। एग्जाम के लिए 235 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिंदी से होगी शुरुआत

18 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के 10वीं की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी। पहले दिन हिंदी के पेपर से इसकी शुरुआत होगी। इसी दिन इंटरमीडिएट एग्जाम में सुबह की पाली में सैन्य विज्ञान फ‌र्स्ट पेपर और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी का पेपर दोपहर 2 बजे से होगा। डीआईओएस की मानें तो सभी परीक्षा केंद्रों पर एग्जामिनेशन पेपर भी पहुंचा दिए गए हैं। बस परीक्षा शुरू होने का इंतजार है।

चेकिंग के बाद ही एंट्री

डीआईओएस एएन मोर्य ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी केंद्राध्यक्षों को ऑलरेडी निर्देश दे दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रो पर उत्तर पुस्तिका और क्वेश्चन पेपर्स भी पहुंच गए हैं। परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग के बाद ही भीतर प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सात सचल दस्ता के लिए गाड़ी उपलब्ध करा दी गई है। जो तहसीलवार अपने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे।

इन सभी उपकेंद्र पर पहुंचाए गए पेपर

1- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, गोरखपुर

2- एलपीकेडी इंटर कॉलेज, बसडीला, गोरखपुर

3- बीएसएबी इंटर कॉलेज, गोला, गोरखपुर

4- सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम, गोरखपुर

5- बापू इंटर कॉलेज, पीपीगंज, गोरखपुर

6- गणेश शंकर पांडेय इंटर कॉलेज, खजनी, गोरखपुर

7- मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवां, गोरखपुर

जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे निगाहबानी

डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जो कभी भी किसी सेंटर पर अचानक छापा मार सकते हैं। इन सभी को डीएम की तरफ से निर्देशित भी किया जा चुका है। सात सचल दस्ता परीक्षा केंद्रों पर अलग से नजर रखेगा और गलत होने की सूचना पर औचक छापेमारी की जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा का विवरण

एग्जाम स्टा‌र्ट्स -18 फरवरी से

परीक्षा सेंटर - 235

कुल परीक्षार्थी-1,61,897

10वीं रेगुलर- 82,174

प्राइवेट-5,986 परीक्षार्थी

12वीं रेगुलर 67,664

प्राइवेट-6,073 परीक्षार्थी

गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा से संबंधित जो भी गाइडलाइन हैं, वह सभी केंद्राध्यक्षों को बताई जा चुकी हैं। नकल विहीन परीक्षा कराना है। इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सात सचल दस्ता पूरी निगरानी रखेंगे।

एएन मौर्य, डीआईओएस, माध्यमिक शिक्षा परिषद, गोरखपुर

19 फरवरी के एग्जाम

हाईस्कूल

पहली पाली में - संगीत वादन

इंटरमीडिएट

पहली पाली - होम साइंस फ‌र्स्ट पेपर

दूसरी पाली - पाली, अरबी, फारसी फ‌र्स्ट पेपर

टाइमिंग - पहली पाली - सुबह 7.30 से

दूसरी पाली - दोपहर 2 बजे से