- चुनाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एंबुलेंस के साथ डॉक्टर्स व पैरामेडिकल टीम मुस्तैद

- इमरजेंसी के लिए एअर एंबुलेंस व हेलीकॉप्टर भी हैं तैयार

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। डीडीयूजीयू कैंपस से शुक्रवार को करीब चार हजार पोलिंग टीम्स में 18 हजार कर्मचारी रवाना होंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह एंबुलेंस के साथ दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय को तैनात किया गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ। रवींद्र कुमार ने दी। बताया कि शनिवार की शाम को पोलिंग पार्टियों की वापसी के दौरान भी एंबुलेंस टीम को तैनात रखा जाएगा। वहीं इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए एअरपोर्ट पर एअर एंबुलेंस और पुलिस लाइंस में हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।

इमरजेंसी के लिए तैयार

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अलग-अलग जगहों पर छह मेडिकल स्टाफ की टीम बनाई गई हैं। इस टीम में तीन डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन के साथ पैरामेडिकल स्टाफ होगा। साथ ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 20 बेड व मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में 40 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। साथ ही मतदान के दौरान एअर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर का इंतजाम भी रहेगा। एअरपोर्ट पर एअर एम्बुलेंस और पुलिस लाइन परिसर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे।