गोरखपुर (ब्यूरो).शहर में आईटीएमएस से ट्रैफिक सिग्नल का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके जरिए चौराहों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों को माइक से एनाउंस करके आगाह किया जाता है। चौराहों पर सिग्नल बंद होने अधिकांश लोग जेब्रा क्रासिंग पर खड़े हो जाते हैं। इससे पैदल सड़क पार करने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनका भी चालान काटा जाएगा जो जेब्रा क्रासिंग पर खड़े हो जाते हैं।

इस तरह की व्यवस्था में जुटी ट्रैफिक पुलिस

- मोहद्दीपुर और पैडलेगंज में 60 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड लिमिट तय की गई है।

- बाइक, फोर व्हीलर और अन्य किसी व्हीकल से स्टंट करने पर भी चालान काटा जा रहा है।

- सड़क पर लोग जेब्रा क्रासिंग के पीछे ही अपने व्हीकल खड़ी करें।

- हेलमेट पहनकर ही लोग अपनी बाइक चलाएं।

- सभी व्हीकल में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा होना अनिवार्य है।

लेफ्ट लेन न खाली रखने पर कटेगा जुर्माना

शहर के चौराहों पर लेफ्ट लेन को खाली रखने की व्यवस्था की गई है कि ताकि बाईं ओर मुड़कर जाने वाले आसानी से जा सकें। सीधे जाने वाले तमाम लोग बाईं तरफ खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों को प्रॉब्लम होती है। बाईलेन पर जाम लगाने की शिकायत रोजाना आईटीएमएस को मिलती है। कई बार चौराहों पर तैनात होमगाडर््स की लापरवाही से प्रॉब्लम आती है। इसलिए निगरानी तेज कर दी गई है।

लापरवाही पर जेब से जाएगा इतना पैसा

नियम जुर्माना

मोबाइल से बात करने पर जुर्माना - 1,000

रांग साइड से व्हीकल ड्राइवर करना - 500

ओवर स्पीड में ड्राइव करना - 2,500

रेड लाइट सिग्नल ओवरशूट करना - 500

बिना हेलमेट के बाइक चलाना - 1,000

तीन सवारी बैठकर बाइक चलाना - 1,000

स्टाप लाइन, जेब्रा क्रासिंग से आगे खड़े होना - 500

अप्रैल माह तक हुई कार्रवाई

माह ई चालान रकम जमा

अप्रैल 18,142 17,86,500

मार्च 8776 11,00,600

फरवरी 10180 10,29,000

जनवरी 8713 8,82,400

इस तरह से हुई कार्रवाई

बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने - 13,520

मोबाइल पर बात करते हुए व्हीकल ड्राइव करने पर - 325

बाइक पर तीन सवारी - 1,217

बिना सीट बेल्ट बांधे फोर व्हीलर ड्राइव करने - 2,723

रेड लाइट जंप करके आगे जाने पर जुर्माना - 2,105

रांग साइड से व्हीकल निकालने - 500

अन्य चालान - 7279

तीन-तीन जेब्रा देखकर लोग होते कंफ्यूज

शहर के कुछ चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग लोगों को परेशान करते हैं। चौराहों पर तीन-तीन जेब्रा क्रासिंग बना दिए गए हैं। इस वजह से लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि डिवाइडर के बदलाव में नए जेब्रा क्रासिंग बन गए। पुराने को मिटाया नहीं गया है। जल्द ही सड़कों के ब्रेकर के साथ जेब्रा क्रासिंग भी ठीक करा दिए जाएंगे।

व्हीकल चलाते हुए मोबाइल पर बात करने पर चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाएगा। ईयरफोन लगाकर बाइक और कार चलाने पर कार्रवाई होगी।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक