डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के न्यू ओपीडी से डीएम ने फीता काटकर अभियान का किया शुभारंभ

- नगर निगम व ब्लाकों में हुआ टीकाकरण

GORAKHPUR: इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए वयस्कों को लगने वाले टीकाकरण अभियान की शुरूआत सोमवार को की गई। जिला अस्पताल की न्यू ओपीडी में डीएम रंजन कुमार ने जेई व एईएस के टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। पहले दिन इस अभियान में 17 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। मालूम हो कि अभियान दो चरणों में चला जा रहा है। पहला चरण दो नवंबर तक जबकि दूसरा 14 से 20 नवंबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के 15 से 65 साल के 1592023 लोगों का टीकाकरण किया जाना है।

17 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इस अभियान में पहुंचकर टीका लगवाया। गगहा में 4484, गोला 3366 टीके लगाए गए। वहीं सिटी के बसंतपुर में 462, झरना टोला में 2017, निजामपुर में 1530, हुमांयूपुर में 1009, छोटेकाजीपुर में 1190, शाहपुर में 1982 और तुर्कमानपुर में 766 का टीका लगाया गया। डीएम ने सीएमओ डॉ। एमके सिंह से टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी ली और माइक्रो प्लान के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि इस टीकाकरण अभियान से इंसेफेलाइटिस के रोकथाम में काफी मदद मिलेगी। इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। इस अवसर पर अपर निदेश स्वास्थ्य डॉ.आरके तिवारी, एडिशनल सीएमओ डॉ.नंद कुमार, डॉ। आईवी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।