गोरखपुर (ब्यूरो).कोरोना की मुफ्त प्रिकॉशन डोज लगने पर लोगों का इंटरेस्ट नजर आने लगा है। 15 से 18 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बीच 12,962 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है। 18 वर्ष से उपर के लोग प्रिकॉशन डोज के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैैं। 15 जुलाई से पहले छह दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बीच सिर्फ तीन हजार लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज ली थी, लेकिन वैक्सीन मुफ्त होने के बाद इसमें 10 गुना उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रिकॉशन डोज के लिए 28,47,000 हजार लक्ष्य निर्धारित किया है। 15 जुलाई से 18 जुलाई तक कुल 12,962 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई है, यानी 3.47 प्रतिशत डोज लग चुकी है। 30 सितंबर तक के बाद फिर फ्री सर्विस खत्म हो जाएगी और लोगों को प्रिकॉशन डोज के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।

पॉजिटिव 90 दिन बाद लें डोज

हेल्थ डिपार्टमेंट ने गोरखपुराट्स से अपील की है कि अगर उनकी छह माह की ड््यू वैलिडिटी पूरी हो गई है, लेकिन वह दोनों डोज के बाद भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं तो निगेटिव होने के 90 दिन के बाद अपनी बूस्टर डोज जरूर ले लें।

लौट रहे लाभार्थी, डीएम से शिकायत

हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों की मानें तो वैक्सीनेशन की शार्टेज भी हो चुकी है। कोरोना वैक्सीन की सप्लाई सभी बूथों पर नहीं हो पा रही है। सिटी व आसपास एरिया के बूथों पर कोविशील्ड और को-वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं होने के कारण बहुत से लाभार्थी वापस भी लौट जा रहे हैैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने जिम्मेदारों को फटकार लगाने हुए मामले की जानकारी डीएम को दी है। डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया है।

डेट - प्रिकॉशन डोज (18 वर्ष से उपर) प्राइवेट बूथ

9 जुलाई - 276 - 98

10 जुलाई - 169 - 117

11 जुलाई - 226 - 48

12 जुलाई - 173 - 117

13 जुलाई - 247 - 61

14 जुलाई - 217 - 26

15 जुलाई - 3451 - 28

16 जुलाई - 4815 - 27

17 जुलाई - 1330 - 6

18 जुलाई - 3366 - 18

वैक्सीन की कमी नहीं है। कुछ बूथों पर कमी थी, लेकिन दूसरे जगहों पर मंगवाई गई है। बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ी है। लोग बूथों पर पहुंच रहे हैैं। 13 हजार से ऊपर लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।

- डॉ। केएन कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी