गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से डिमांड भेज दी है। वैक्सीन आने से पहले डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर के सभी डीप फ्रिजर की साफ-सफाई करवाई जा रही है।

10,54.050 को लगा है प्रिकॉशन डोज

बता दें, गोरखपुर में फिलहाल अभी 4 कोरोना के केसेज आए हैैं। इनमें से तीन मरीज घर में रहते हुए स्वस्थ भी हो चुके हैैं। प्रिकॉशन डोज की बात की जाए तो अब तक महज 10,54,050 लोगों की हो ही यह डोज लग सकी है। जबकि 39,23,953 लोगों को लगाए जाने का लक्ष्य है। अब प्रिकॉशन डोज लगाए जाने के लिए लगातार बूथों पर लोग मुफ्त प्रिकॉशन डोज के लिए पहुंच रहे हैैं। लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण निराश होकर वापस लौट जा रहे हैैं।

प्रतिदिन आ रहे 70-80 लाभार्थी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि 300 रुपए में सरकारी बूथों पर नेजल वैक्सीन लगाए जान की चर्चा थी, लेकिन फिलहाल उसका इंतजार है। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में बनाए गए बूथ पर प्रतिदिन 70-80 लाभार्थी प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए पूछताछ कर रहे हैैं, इसके लिए वह संक्रमण विभाग और एमआरआई भवन में चक्कर भी लगा रहे हैैं। प्रिकॉशन डोज के लिए आई स्वाती, निधि व शालिनी कई दिनों से चक्कर लगा रही हैैं, लेकिन प्रिकॉशन डोज नहीं लगने से वह मायूस होकर लौट जा रही हैैं। वीसीसीएम पवन सिंह बताते हैैं कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आ रहे हैैं, लेकिन उन्हें एक हफ्ते बाद आने के लिए कहा जा रहा है।

इन बूथों पर रोज आ रहे लाभार्थी

- जिला अस्पताल

- जिला महिला अस्पताल

- एम्स

- शाहपुर पीएचसी

- बसंतपुर पीएचसी

- मोहद्दीपुर पीएचसी

प्रिकॉशन डोज के लिए लोग आ रहे हैैं, लेकिन उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है। बहुत जल्द वैक्सीन आ जाएगी। उसके बाद सभी बूथों पर वैक्सीन लगाए जाएंगे। वैक्सीन कोविशील्ड व कोवैक्सीन इंजेक्शन के माध्यम से ही लगाए जाएंगे।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ