गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुकुल पीजी कॉलेज दादरी बड़हलगंज के होनहार विजय कुमार यादव और तूलिका मान दोनों ही कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट हैं। 25 से 30 सितंबर 2019 तक यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वेरहम्पटन, वॉलसल, ग्रेट ब्रिटेन में ऑर्गनाइज कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में विजय कुमार यादव और तूलिका ने गोल्ड मेडल जीता था। इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे विजय ने वेल्स के डेनियल रेबिट को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। 2018 में भी जयपुर में ऑर्गनाइज कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में विजय ने गोल्ड मेडल जीता था।

हांगकांग में भी जीता ब्रॉन्ज

विजय और तूलिका दोनों ने साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने से पहले भी दोनों ने कमाल किया है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक हांगकांग में ऑर्गनाइज 2020 ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लिया। इसमें विजय कुमार यादव ने शानदार परफॉर्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। विजय पिछले तीन-चार साल से इंटरनेशनल और नेशनल इवेंट में अपनी कामयाबी का परचम फहरा रहे हैं। वल्र्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, ग्रैंड प्री टूर्नामेंट, साउथ एशियन चैंपियनशिप, नेशनल जूडो में भी हिस्सा लेने के साथ उन्होंने मेडल हासिल किए हैं और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।

टीम इंडिया कोच बने अरविंद यादव

30 जुलाई से 10 अगस्त तक स्कोपजी नॉर्थ मेसिडोनिया में आईएचएफ महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप ऑर्गनाइज की गई। इसमें एनई रेलवे के हैंडबॉल कोच अरविंद यादव को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर के खिलाडिय़ों में भी खुशी की लहर है। नरसा के अध्यक्ष योगेश मोहन, सचिव पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल सचिव केसी सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चंद्रविजय सिंह, लक्ष्य एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। राजेश यादव, सचिव त्रिलोक रंजन, संकर्षण त्रिपाठी, नफीस अहमद आदि ने बधाई दी है।