गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर एयरपोर्ट इंट्री प्वाइंट के बाहर सड़क पर खड़े होकर लोग धूप, बरसात और ठंडी से लड़ते हुए पैसेंजर्स का इंतजार करते हैं। उनके लिए यहां कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां पर वो जाकर टेक लेकर बैठ सकें। साथ ही टॉयलेट ना होने से लोगों को और भी प्रॉब्लम्स होती है। पब्लिक की इस समस्या को दूर करने के लिए काफी दिनों से मंथन तो चल रहा था, लेकिन कोई फाइनल डिसीजन नहीं हो पाया था।

सांसद ने भेजा था लेटर

गोरखपुर के सांसद एक्टर रवि किशन शुक्ला ने पब्लिक की इस समस्या से अवगत कराते हुए रिलेटेड विभाग को लेटर भेजा था। इसके बाद से ही इस समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार हो रहा था। जिस पर नगर निगम ने अब पहल भी कर दी है।

सर्वे कर एयरफोर्स को भेजा लेटर

नगर आयुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट एयरफोर्स की जमीन है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले एयरफोर्स अथॉरिटी से विजिटर गैलरी के निर्माण कराने की इजाजत लेनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि मैंने एयरफोर्स अथॉरिटी को लेटर भेज दिया है। जैसे ही एयरफोर्स स्वीकृति मिलती है। हम तुरंत उसका निर्माण शुरू कर देंगे।

एक सप्ताह में बन जाएगी विजिटर गैलरी

नगर आयुक्त ने बताया कि विजिटर गैलरी के लिए एयरपोर्ट इंट्री प्वाइंट के पास जमीन देख ली है। एयरफोर्स अथॉरिटी ने सहमति प्रदान की तो इस गैलरी को हमलोग एक सप्ताह में तैयार कर लेंगे। इसके लिए एयरफोर्स अथॉरिटी से जाकर भी हम लोग बात करेंगे। पब्लिक की प्रॉब्लम्स को वो लोग भी समझेंगे।

एयरपोर्ट पर पब्लिक को समस्या हो रही थी। एयरपोर्ट के इंट्री प्वाइंट के पास खाली जगह देखी है। एयरफोर्स अथॉरिटी को लेटर भेजा है। सहमति मिलते ही टेम्परोरी एयर कंडिशन विजिटर गैलरी तैयार कराई जाएगी।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम