गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं, बंधे से सटे कई मोहल्ले बरसात के पानी से डूबे हैैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा। शिकायत के बावजूद पब्लिक को राहत नहीं मिली। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम जब सिटी से सटे बंधे के आसपास की कॉलोनियों में जायजा लेने पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने अपना दर्द शेयर किए।

24 घंटे चल रही मशीन

डीजे आईनेक्स्ट की टीम जब मिर्जापुर बाढ़ सेंटर पहुंची तो वहां सात इंजन चालू हालत में मिले। ऑपरेटर ने बताया, सातों इंजन खूनीपुर, रहमतनगर, मिर्जापुर, लालडिग्गी मोहल्ले के बरसाती पानी को निकालने का काम कर रहे हैैं।

जलजमाव वाले मोहल्ले की चल रही है लगातार मशीनें

धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में जल निकासी के लिए इलाहीबाग का पंपिंग स्टेशन चालू हालत में मिला। विनय सिंह ने बताया कि लगातार पंपिंग स्टेशन के मशीन चल रहे हैैं। बारिश के पानी भी जैसे ही यहां इकट्ठा हो रहे हैैं। मशीन से उसे बाहर किया जा रहा है।

कभी चलता है तो कभी बंद रहता पंपिंग स्टेशन

डोमिनगढ़ पंपिंग स्टेशन के बगल की जफर कॉलोनी, बहरामपुर, पुरानी चुंगी मोहल्ले पानी से डूबे हुए दिखाई दिए। जहां पर डोमिनगढ़ पंपिंग स्टेशन से जल निकासी कराई जा रही थी। मशीन से पानी निकालने के लिए टीम लगाई गई है। वहीं मोहल्ले के लोगों की माने तो पंपिंग मशीन कभी चलती है, तो कभी-कभी बंद कर दी जाती है।

गोरखपुर जिले में वर्षा

जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, जून महीने में औसत वर्षा 173.7 के सापेक्ष 51.0 मिमी., जुलाई में औसत वर्षा 397.4 के सापेक्ष 312.2 मिमी हुई है। वहीं, अगस्त महीने की औसत वर्षा 319.5 मिमी। के सापेक्ष अब तक 278.3 मिमी। वर्षा दर्ज की गई है।

नदियों का जलस्तर

नदी - स्थल - खतरे का बिंदु - 11 अगस्त का जलस्तर

सरयू (घाघरा)- अयोध्या - 92.73 - 93.02

सरयू - तुर्तीपार - 64.01 - 64.46

कुआनो - मुखलिसपुर - 78.65 - 75.50

राप्ती - बर्डघाट - 74य98 - 73.77

रोहिन - त्रिमुहानी घाट - 82.44 - 80.68

पिछले कई साल से हमारे मोहल्ले में जलभराव के कारण हम लोग घर में ही कैद हो जाते हैैं। घर से बाहर सामान लेने के लिए एक बार निकलने के बाद फिर दोबारा नहीं जाते हैैं। इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारी आए, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका।

अरमान, जफर कॉलोनी

सड़क से लेकर घर तक में पानी घुस गया है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैैं। यह समस्या हर साल की है। जबकि बगल में ही डोमिनगढ़ पपिंग सेट है। लगातार शहर का पानी भी निकाल रहा है, लेकिन हमारा मोहल्ला हमेशा डूबा रहता है।

फैसल, जफर कॉलोनी

जलभराव वाले एरिया में लगातार नगर निगम की टीम निकासी के लिए लगी हुई है। इसकी पल-पल रिपोर्ट ली जा रही है, जिस भी मोहल्ले में पानी लगा है, वहां नगर निगम की टीम पहुंच रही है। सरप्राइज निरीक्षण मैं भी कर रहा हूं।

कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर