- रंगों की मस्ती के बीच जिले में खूब हुई देसी व विदेशी शराब की बिक्री

GORAKHPUR: होली में शराब की खपत होना कोई नई बात नहीं है। इस बार भी होली का खुमार पीने के शौकीनों के सिर चढ़ कर बोला। होली के एक दिन पहले से ही खरीदारों ने जमकर शराब खरीदी। इस दौरान जिले में सात करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी, देसी और बीयर की सेल हुई। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार एक करोड़ 85 लाख की अधिक बिक्री हुई। इसमें अंग्रेजी शराब की सेल तीन करोड़ 60 लाख रहा। आबकारी विभाग के पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछली बार पांच करोड़ 85 लाख रुपए की देसी, अंग्रेजी और बीयर बिकी थी। वहीं इस साल ये आंकड़ा सात करोड़ 70 लाख रुपए पहुंच गया है।

यह हैं बिक्री के आंकड़े

2017

शराब बिक्री

देसी दो करोड़ 10 लाख रुपए

विदेशी तीन करोड़ 60 लाख रुपए

बीयर दो करोड़ रुपए

-----------

2016

शराब बिक्री

देसी 1 करोड़ 90 लाख रुपए

विदेशी 2 करोड़ 95 लाख रुपए

बीयर एक करोड़ रुपए

वर्जन

पिछले साल की अपेक्षा इस बार बिक्री का अनुमान अधिक है। बीयर व अंग्रेजी शराब की खपत में इजाफा हुआ है।

- रामनारायण यादव, आबकारी अधिकारी