गोरखपुर (ब्यूरो)।शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में सोमवार को इसका दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पिछले तीन दिनों से ऑर्गनाइज हो रहे कॉम्प्टीशंस के विनर्स को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने विनर्स को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस आशा और विश्वास के साथ इस चिडिय़ाघर का लोकार्पण 2 वर्ष पूर्व किया था उनका वह विश्वास आज चरितार्थ होता हुआ प्रत्यक्ष रूप में दिख रहा है।
विभूतियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में शहर के उन विभूतियों को भी सम्मानित किया गया जिनका कार्य वन्य जीवो के प्रति तथा समाज के प्रति महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा है। इस क्रम में धीरज सिंह, पर्यावरणविद भुनेश्वर पांडेय, अनीता अग्रवाल, डॉ। आरबी चौधरी, मनोज गौतम, राकेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, सुधा मोदी को सम्मानित किया गया। जू में सराहनीय कार्य करने वाले ज़ू कीपरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर डॉ। एच राजा मोहन ने प्राणी उद्यान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक और वेटनेरी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राजेश पांडेय, डॉ। रवि यादव, रोहित सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी, शैलेश सिंह आदि मौजूद रहे।