गोरखपुर (ब्यूरो)।एग्जाम के दौरान ऑब्जर्वर की भूमिका इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रो। शिखा ङ्क्षसह ने निभाई। सीएस जूलॉजी डिपार्टेमंट की डॉ। अरुंधति ङ्क्षसह और को-सेंटर सुप्र्रीटेंडेंट डॉ। नुपूर श्रीवास्तव रहीं। उनकी मदद के लिए भी फीमेल टीचर्स और फीमेल कर्मचारी ही मौजूद रहीं।
91 ने दिया एग्जाम
सोमवार को पहली शिफ्ट में आर्ट फैकल्टी के ग्राउंड फ्लोर पर तीन क्लासेज में बीए इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित था। इसके लिए कुल 135 अप्लीकेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें 91 ने एग्जाम दिया। 44 अप्कंकेट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। दूसरी शिफ्ट में एंशिएंट हिस्ट्री के एमए फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित हुआ। इसके लिए कुल 200 अप्लीकेंट्स रजिस्टर्ड थे, इनमें से 175 ने एग्जाम दिया, जबकि 25 ने छोड़ दिया। दोनों शिफ्ट में एग्जाम पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न हुआ। कोई भी कैंडिडेट अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया। एग्जाम के दौरान अनुशासन कायम रखने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड सक्रिय रहा।