गोरखपुर (ब्यूरो)।खासतौर पर पिंक बस सेवा के लिए इनकी भर्ती की जाएगी। इसके लिए बकायदा आवेदन मांग गए हैं। अप्लीकेंट को प्रॉपर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अफसरों की मानें तो सरकार की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा के तहत भर्ती निकाली गई है।

2021 से चल रही ट्रेनिंग

परिवहन निगम में महिला ड्राइवर्स के ट्रेनिंग का पहला बैच 8 मार्च 2021 से शुरू किया गया था। पहले बैच के बाद दूसरे और तीसरे बैच के लिए महिला ड्राइवर्स को ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा। यह ट्रेनिंग मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट कानुपर में दी जाएगी। महिला ड्राइवर्स को लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 और कॉमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 दोनों कोर्स की ट्रेनिंग एक्सपर्ट देंगे। वहीं, लेवल तीन कोर्स के लिए तीन माह की ट्रेनिंग दी जाएगी।

असेसमेंट भी कराया जाएगा

उसके बाद कौशल विकास मिशन की तरफ से निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएसडीसी दिल्ली के माध्यम से असेसमेंट कराया जाएगा। इसमें पास होने वाले ट्रेनी को लेवल-4 कोर्स का चार माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, 24 माह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पिंक बस संचालित करने के लिए डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनाती दी जाएगी। यह कोर्स पूरी तरह से आवासीय है और हॉस्टल के साथ खाना आदि की सुविधा पूरी तरह से फ्री मिलेगी।

6000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेंड

अफसरों के मुताबिक 17 माह के ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को 6000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। हालांकि पूर्व में एक बैच के अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वर्तमान में 17 अभ्यर्थी परिवहन निगम के 9 डिपो में 17 माह का ट्रेनिंग प्राप्त कर रही हैं। जिनकी ट्रेनिंग जनवरी 2024 में पूरा हो जाएगी।

कोर्स करने के लिए इन दस्तावेज की जरूरत

-शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठ पास

-आधारकार्ड

-बैंक पासबुक

-एक फोटो

-लंबाई 5 फुट 3 इंच

-आयु अधिकतम 34 वर्ष

इस नंबर पर करें संपर्क

-मोबाइल नंबर-9792746532

-मोबाइल नंबर-8726005222

महिलाओं को रोजगार देने के लिए परिवहन निगम की ओर से यह पहल की गई है। इच्छुक महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि पिंक बसों का संचालन कर सके।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर जोन