गोरखपुर (ब्यूरो)।इन्हीं सब कंफ्यूजन्स को दूर करने और लोगों को एड्स के बारे में जागरुक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को 'वल्र्ड एड्स डेÓ के रूप में मनाया जाता है। गुरुवार को सिटी के हेल्थ सेंटर्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स की ओर से जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगों को एड्स के बारे में अवेयर किया।

सीएमओ ने निकाली जागरूकता रैली

एड्स का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार सिर्फ ब्लड और यौन संपर्क से होता है। इस बीमारी के मरीज के साथ रहने में कोई खतरा नहीं है। यह बातें सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने एड्स संबंधित जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहीं। रैली सीएमओ कार्यालय से होते हुए शास्त्री चौक, टाउनहाल और घोष कंपनी चौराहा होते हुए जिला क्षय रोग केंद्र पर संपन्न हुई। रैली में एडी गल्र्स इंटर कॉलेज की टीचर डॉ। बिंदु पांडेय की अगुआई में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर सिग्नेचर कैंपेन का भी आयोजन किया गया, इसमें सैकड़ों लोगों ने साइन कर जन जागरूकता का संकल्प लिया। विभाग की टीम ने मंडलीय कारागार पहुंच कर वहां बंदियों और कर्मचारियों को भी जागरूक किया। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ। नंद कुमार, एसीएमओ डॉ। एके चौधरी, डॉ। नंदलाल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ। अनिल कुमार सिंह, एआरओ एसएन शुक्ला, धर्मवीर प्रताप सिंह, अभय नारायण मिश्र आदि उपस्थित रहे।

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया जागरूक

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के राजकीय नर्सिंग कॉलेज मेें एड्स डे के मौके पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी कर जागरूकता का संदेश दिया। चीफ गेस्ट प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने कहा कि एड्स मरीजों के साथ भेदभाव न करें। इस मौके पर डॉ। राजकिशोर सिंह, डॉ। मनोज कुमार, डॉ। आशीष, डॉ। अल्का सक्सेना आदि मौजूद रहीं।

डीडीयू में सिग्नेचर कैंपेन और रैली का आयोजन

डीडीयूजीयू में मेन गेट पर वल्र्ड एड्स डे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी प्रो। राजेश सिंह ने की। इसके साथ ही वीसी ने सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत खुद सिग्नेचर करके की। वीसी ने स्टूडेंट्स से समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान भी किया।

इसके बाद वीसी ने एनएसएस स्वयंसेवकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यूनिवर्सिटी मेन गेट से होते हुए, डीएम आवास, पुराना आरटीओ, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर होते हुए वापस मेन गेट पर समाप्त हुई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो। अजय सिंह, डॉ। जितेंद्र कुमार के साथ ही टीचर्स और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

एम्स में नुक्कड़ नाटक से किया अवेयर

एम्स गोरखपुर में एड्स के प्रति अवेयर करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। सुरेखा किशोर ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में जागरुकता बहुत जरूरी है। सभी गर्भवती महिलाओं को इसकी जांच जरूर करवानी चाहिए। एमबीबीएस थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर डॉ। हरिशंकर जोशी, डॉ। आनंद मोहन दीक्षित, डॉ। अनिल कोपरकर, डॉ। वेंकटेश, डॉ। अबु बशर, डॉ। प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

रैली के माध्यम से किया जागरुक

अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानापार में रैली निकाल कर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। यह रैली रानापार, विशुनपुर गांव होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंची। रैली में स्टूडेंट्स ने स्लोगन के माध्यम से पब्लिक को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ। रागिनी राय, डॉ। अभय प्रताप सिंह, योगेंद्र कुमार, डॉ। शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक से किया अवेयर

मां राम दुलारी सेवा संस्थान की ओर से ट्रांस्पोर्ट नगर पर ट्रक ड्राइवरों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें एड्स के बारे में अवेयर किया। इस नाटक का थीम 'अब तो जागोÓ था। कार्यक्रम में देशबंधु पांडेय, शशिलता, आकाश चौधरी, डॉ। सुधीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।