--DDU हॉस्पिटल के ART सेंटर में दवा लेने आने-जाने के लिए मरीजों को मिलेगा 100 रुपये

-अवेनयरनेस प्रोग्राम में CMO ने की घोषणा

VARANASI

एड्स रोगियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। अब उन्हें डीडीयू हॉस्पिटल आने जाने के लिए सौ रुपये किराया भत्ता भी दिया जाएगा। डीडीयू के एआरटी सेंटर में एचआईवी पेशेंट्स का चेकअप, दवा व जांच सभी मुफ्त है। अब उन्हें दवा के लिए एआरटी सेंटर आने-जाने के लिए क्00 रुपये किराया भी मिलेगा। विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एआरटी सेंटर में आयोजित अवेनयरनेस प्रोग्राम में सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एचआईवी पेशेंट अपना झिझक तोड़ते हुए नजदीकी एआरटी सेंटर में अपना रेग्यूलर चेकअप कराएं।

रेग्यूलर जांच से दें एड्स को मात

उन्होंने कहा कि पेशेंट यदि नियमित दवा, अच्छी लाइफ स्टाइल, हेल्दी खान-पान अपना लें तो निश्चित तौर पर वे सामान्य लोगों की तरह जीवन जी सकते हैं। हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। एसके उपाध्याय ने एड्स जैसी बीमारी से बचाव के प्रति अवेयर किया। एआरटी सेंटर की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ। प्रीति अग्रवाल ने बताया कि सेंटर में ख्भ् सौ मरीज रजिस्टर्ड हैं। पीएलएचआई के केयर सपोर्ट सेंटर से आई सीता यादव ने एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। आशा सदन से आए एचआईवी पॉजिटिव बच्चों ने चुटकुले, गाने सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोग्राम में डॉ। एसके सिंह, डॉ.आरके यादव, डॉ.राजेश मिश्रा, डॉ.आशीष गुप्ता, नौशाद अली, अजीत कुमार, सुनीता मौर्या, अनिता, सुष्मिता तिवारी, राजेश कुमार, अमिताभ मिश्रा आदि प्रेजेंट रहे। संचालन अर्चना उपाध्याय ने किया।