-विश्व एड्स दिवस पर शहर भर में हुए विविध आयोजन, जागरूकता रैली निकाल किया गया aware

VARANASI

विश्व एडस दिवस पर गुरुवार को शहर भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक संगठनों, हॉस्पिटल्स व शिक्षण संस्थाओं की ओर से जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक व सेमिनार का आयोजन कर लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति अवेयर किया गया।

लक्ष्मी हॉस्पिटल की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान लोगों को पैम्फलेट बांटकर एड्स से बचाव के लिए अवेयर किया गया। रैली के बाद हॉस्पिटल में आयोजित सेमिनार में एड्स पर चर्चा की गई। हॉस्पिटल के एमडी डॉ। अशोक राय ने कहा कि एडस रोगियों को प्यार व स्नेह की जरूरत है। एड्स रोगी को छूने से या उसके साथ रहने या खाना खाने से एड्स नहीं फैलता है। सेमिनार में डॉ। विकास भटनागर, डॉ। अजय सिंह, डॉ। अमर अनुपम, डॉ। संजय शर्मा, डॉ। संजीव शर्मा, रोशनी वर्मा, उर्मिला, श्वेता, विकास सिंह व सौरभ श्रीवास्तव आदि रहे। एशियन सहयोगाी संस्था इंडिया की ओर से कैंट स्टेशन सहित आसपास की कॉलोनियों में लोगों को एड्स को लेकर अवेयर किया गया। इस दौरान प्रो। यहुशफत शिवपुरी, जसवंत प्रसाद, गुंजा कुमारी आदि शामिल रहे।