गोरखपुर (ब्यूरो)। चीफ इंजीनियर आशु कालिया की रिपोर्ट के बाद तीन संविदाकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए सभी को सेवा से निकाल दिया गया है।

कॉमर्शियल कनेक्शन का आवेदन

मोहद्दीपुर में कार शोरूम के बगल में आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी नई शाखा खोली है। बैंक के मैनेजर ने 15 किलोवॉट क्षमता के कामर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए अगस्त में मोहद्दीपुर खंड में आवेदन किया था। कनेक्शन की स्वीकृति मिलने के बाद बैंक ने 29 अगस्त को 20,848 रुपए शुल्क जमा कर दिए। इसके बाद मीटर लगाकर कनेक्शन जारी कर देना चाहिए था, लेकिन बिजली निगम के अभियंताओं ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

कनेक्शन जोडऩे मांगे पैसे

12 सितंबर को बैंक मैनेजर ने अभियंताओं से संपर्क किया तो बताया गया कि मीटर परीक्षण खंड से लगेगा। इसलिए वहां संपर्क करें। बैंककर्मियों ने परीक्षण खंड में संपर्क किया तो वहां से एक व्यक्ति गुरुवार को बैंक की शाखा पर पहुंचा। उसने कहा कि वह मीटर लगाने आया है। मीटर लगने के साथ ही कनेक्शन भी जुड़ जाए तो मीटर की जांच हो जाएगी। बैंक कर्मियों ने मोहद्दीपुर में बात की तो तीन संविदाकर्मी पहुंचे। मीटर लगाने के बाद उन्होंने कनेक्शन जोड़ा। फिर दो हजार रुपए घूस मांगने लगे। बैंककर्मियों ने अपने पास से 500 दे रुपए दिए और जलपान कराया, लेकिन वह तीनों अड़े रहे। इतना ही नहीं नकद रुपए न होने पर बैंक खाते में रुपए भेजने का दबाव बनाने लगे। आधे घंटे तक बाकी 15 सौ रुपए नहीं मिले तो एक संविदाकर्मी पोल पर चढ़ गया और कनेक्शन काट दिया। बैंककर्मियों ने इसका वीडियो बना लिया और अभियंताओं को भेज दिया।

सीएम ने लिया संज्ञान

रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर पब्लिश हुई तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। इससे पहले ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने मुख्य अभियंता आशु कालिया को जांच के निर्देश दिए थे। मुख्य अभियंता ने कनेक्शन देने में देरी को लापरवाही मानते हुए एक्सईएन, एसडीओ और जेई के निलंबन की संस्तुति की। साथ ही तीनों संविदाकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जेई को निर्देश दिया।

निलंबित जेई ने दर्ज कराई एफआईआर

निलंबित जेई वीरेंद्र कुमार ने कैंट थाने में झंगहा थाना के रामपुर शिव मंदिर टोला निवासी संविदाकर्मी रामानंद, चिलुआताल थाना क्षेत्र के गुरुनगर जगतबेला निवासी बालकृष्ण और बलरामपुर जिले के परसिया अचलपुर निवासी वेद प्रकाश पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तीनों की संविदा भी समाप्त कर दी गई है।

कंज्यूमर को परेशान करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। तीन संविदाकर्मियों को सेवा से हटाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह उन सभी बिजलीकर्मियों के लिए संदेश है, जो कंज्यूमर्स को परेशान करते हैं।

- शंभू कुमार, प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड