- राजधानी समेत कई वीआईपी ट्रेनें हुई लेट, पैसेंजर ट्रेनों की चाल और बिगड़ी

- रेलवे ने जारी किया अलर्ट, ट्रेन का स्टेटस जान कर ही घर से निकलें, खाने पीने का सामान भी साथ रखे

KANPUR: बुधवार को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से कानपुर सेंट्रल होकर गुजरने वाली सवा सौ से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ गया। राजधानी समेत कई वीआईपी ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों की देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इस वजह से पैसेंजर्स की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई। मंगलवार देर रात से ही कोहरे का असर दिखने लगा था। लेकिन सुबह होते होते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इस वजह से कोहरे से बचाव के रेलवे के तमाम दावों की भी पोल ख्ाुल गई।

लोकेशन जानकर ही चलें

कोहरे का असर शुरू होते ही रेलवे ने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए हैं। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जारी नए दिशा निर्देशों में रेलवे की तरफ से घर से निकलने के से पहले ट्रेन का स्टेट्स पता कर लेने की ताकीद की गई है। जिसमें एप से करंट रनिंग स्टेट्स पता करने के साथ ही 139 पर कॉल करके ट्रेन की लोकेशन जान सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने अपने पैसेंजर्स के लिए यात्रा के दौरान खाने पीने का सामान दूध आदि पर्याप्त मात्रा में साथ रखने के लिए भी अपील की है।