- राइट्स ने केडीए को सौंपी ड्राफ्ट रिपोर्ट, पहले मेट्रो रूट पर 9 और दूसरे रूट पर करीब 4 हजार करोड़ होंगे खर्च

KANPUR: मेट्रो की डीपीआर तैयार कर रही कम्पनी ने गुरूवार को इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट केडीए को सौंप दी। जिसके मुताबिक सिटी में मेट्रो दौड़ाने के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक धनराशि की जरूरत होगी। जिसमें मेट्रो के आईआईटी से नौबस्ता तक के रुट पर 9105.5 करोड़ और सीएसए यूनिवर्सिटी के रूट पर 3919.8 करोड़ रुपए खर्च बताया गया है।

34 किलोमीटर दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी रेल इंडिया टेक्निकल एंड एकोनॉमिक सर्विसेज लिमिटेड को सौंपी गई है। मेट्रो के लिए दो रूट चुने गए है। जिनमें एक रूट आईआईटी से परेड, बड़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी होते हुए नौबस्ता है और दूसरा रूट सीएसए यूनिवर्सिटी से डबल पुलिया, विजय नगर, बर्रा-8 व बर्रा-7 तक है। इन दोनों रूट की टोटल लंबाई करीब 34 किलोमीटर है। इसके लिए 50 जगह स्वाइल टेस्टिंग हो चुकी है।

30 मेट्रो स्टेशन

आईआईटी से नौबस्ता के बीच आईआईटी, कल्याणपुर थाना के पास, यूनिवर्सिटी, गुरूदेव पैलेस, रावतपुर, मेडिकल कालेज चौराहा, बेनाझावर, चुन्नीगंज, परेड, बड़ा चौराहा, फूलबाग, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, हमीरपुर रोड, बारादेवी, नौबस्ता सहित मेट्रो के 21 स्टेशन होंगे। वहीं दूसरे रूट पर बर्रा-7, बर्रा- 8, शास्त्री नगर, सीटीआई, विजय नगर, डबलपुलिया, काकादेव, रावतपुर, सहित 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। दोनों ही रूट पर रावतपुर में स्टेशन कॉमन रहेगा। वहीं दोनों रूट पर 20 पार्किग प्वाइंट तय किए गए है। जिनमें आईआईटी, शुगर इंस्टीट्यूट, दलहन अनुसंधान केन्द्र, रावतपुर रोडवेज बस डिपो, मेडिकल कालेज, जीआईसी ग्राउंड, नवीन मार्केट के पास, क्राइस्ट चर्च कालेज, फूलबाग, सेंट्रल स्टेशन, बाबूपुरवा गौशाला की जमीन, बारादेवी, नौबस्ता आदि शामिल हैं।

15 अगस्त के बाद मीटिंग

थर्सडे को राइट्स ने केडीए वीसी जयश्री भोज को मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने बताया कि राइट्स के मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद केडीए ने इसकी कॉपी लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन, कमिश्नर, डीएम, नगर निगम, केस्को सहित अन्य डिपार्टमेंट्स को भेजने की तैयारी में लग गया है। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक ड्राफ्ट रिपोर्ट को पढ़ने के लिए कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। जिसके बाद ड्राफ्ट रिपोर्ट को लेकर सभी डिपार्टमेंट के ऑफिसर संग मीटिंग की जाएगी। जिसमें लखनऊ मेट्रो, राइट्स के भी ऑफिसर रहेंगे। जिसके बाद ही मेट्रो की फाइनल डीपीआर तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी।

-गुरूवार को मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट राइट्स ने सौंप दी है। मेट्रो के दोनों रूट पर करीब 13 हजार करोड़ खर्च होगा। इस ड्राफ्ट रिपोर्ट की कॉपी एडमिनिस्ट्रेशन, नगर निगम, केस्को सहित अन्य डिपार्टमेंट्स को भेजी जा रही है। इस ड्राफ्ट रिपोर्ट को लेकर उनके साथ मीटिंग की जाएगी। फिर फाइनल रिपोर्ट तैयार शासन को सौंपी जाएगी। - जयश्री भोज, केडीए वीसी