- बुधवार और गुरुवार को वाया कानपुर मुंबई व पुणे जाने वाली 10 ट्रेनें निरस्त

KANPUR: मध्य प्रदेश के हरदा- खंडवा रेलखंड पर रेल दुर्घटना होने के 6 दिन बाद भी इस रूट पर रेल ट्रैफिक सुचारु नहीं हो सका है। रेलवे ने वाया कानपुर सेंट्रल गुजरने वाली 18 और ट्रेनों को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है। बुधवार और गुरुवार को 9-9 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा दर्जन भर के करीब ट्रेनों को दो दिनों के लिए डायवर्ट भी किया गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना की जगह पर रेल ट्रैक को सही करने का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12 अगस्त-

11056- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12541- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

15018- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

11081- लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस

12107- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- लखनऊ एक्सप्रेस

12542- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

12598- मुंबई सीएसटी- गोरखपुर एक्सप्रेस

12943- वलसाड- कानपुर एक्सप्रेस

15017- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

13 अगस्त-

11408- लखनऊ- पुणे एक्सप्रेस

12108-लखनऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12174- प्रतापगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनस उद्योगनगरी एक्सप्रेस

12541- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

15018- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

15029- गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस

11037- पुणे- गोरखपुर एक्स्प्रेस

12542- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

15017- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

9 ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट

कानपुर- मुंबई रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनों के निरस्त होने के साथ ही 9 ट्रेनें भी बुधवार और गुरुवार को डायवर्ट रहेंगी। बुधवार को इस रूट की 5 ट्रेनों को वाया भुसावल, इटारसी और वसईरोड, भोपाल के रूट से डावयर्ट किया जाएगा। वहीं गुरुवार को भी 4 ट्रेनें इन्हीं दोनो रूटों पर डायवर्ट करके गुजारी जाएंगी।