आई एक्सक्लूसिव

-टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को होगा पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच

-नई प्लेयर्स पैवेलियन का निर्माण नहीं हो सका, दर्शक क्षमता और घटी

KANPUR: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में हजारों क्रिकेट फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। नई प्लेयर्स पैवेलियन बनकर तैयार न होने से ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता नहीं बढ़ सकी है। इसकी वजह से केवल 25711 क्रिकेट फैंस ही टी-20 मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

घटती जा रही दर्शक क्षमता

ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगातार घटती जा रही है। 1945 में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता पहले 45 हजार से अधिक थी। बाद में स्टूडेंट्स गैलरी की जगह नई दीघाएं बनने से दर्शक क्षमता घटकर 39600 के करीब रह गई है। बाद में बची स्टूडेंट गैलरी के जर्जर होने से क्षमता और घट गई। पिछले साल हुए आईपीएल मैच में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 33 हजार से अधिक थी।

पैवेलियन बनने से बढ़ेगी दर्शक क्षमता

अब जर्जर स्टूडेंट गैलरी व यूपीसीए इनविटेशन दीर्घा को मिलाकर लगभग 33.66 करोड़ से बेसमेंट समेत दो मंजिला मॉडर्न प्लेयर ड्रेसिंग रुम कम प्लेयर पैवेलियन बनाया जा रहा है। इससे भी लगभग 750 सीट प्रभावित हुई हैं। हालांकि नई बिल्डिंग बनने से दर्शक क्षमता 1632 बढ़ जाएगी। यानि की 882 सीट अधिक हो जाएगी। फिलहाल निर्माण अधूरा है। आवास विकास और एडमिनिस्ट्रेशन अफसरों के दावे खोखले साबित हुए। टी-20 मैच से पहले यह बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हो सकेगी। मैच की तैयारियों से जुड़े अफसर भी अब यह मानने लगे। उन्होंने सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर दीर्घा वाइज काउंटिंग भी कराई है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25711 क्रिकेट फैंस ही मैच देख सकेंगे।

ग्रीन पार्क की दर्शक क्षमता

इनक्लोजर-- दर्शक क्षमता

पैवेलियन बालकनी- 1524

पैवेलियन ग्राउंड- 1181

ए बालकनी- 1504

ए ग्राउंड- 1269

बी जनरल- 2082

बी ग‌र्ल्स- 150

सी बालकनी- 2400

सी स्टॉल- 5500

डी चेयर- 1500

डी इनविटेशन- 725

ई पब्लिक- 2000

वीआईपी पैवेलियन- 2677

डायरेक्ट्रेट पैवेलियन-2873

12 बॉक्सेज डायरेक्टर- 104

14 बॉक्सेज ओल्ड पैवेलियन- 126

टोटल-- 25711

स्टेडियम- स्थापना वर्ष- दर्शक क्षमता

ग्रीन पार्क कानपुर - 1945 -45,000

विदर्भ किक्रेट एसोसिएशन, नागपुर- 2008- 45,000

सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- 1982- 49,000

फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली- 1883- 55,000

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे- 2011- 55,000

राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद- 2004- 55,000

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि- 1982- 60,000

डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई- 2007- 60,000

रायपुर इंटरनेशनल स्टेडियम, छत्तीसगढ़- 2008- 65,000

ईडेन गार्डेन, कोलकाता- 1864- 66,000