- लोगों के सहयोग से 36 यूनिट ब्लड और प्लाज्मा किया इकट्ठा

kanpur : महामारी के इस दौर में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ मानवीय सेवा से जुड़े काम भी किए हैं। बीते दो महीने में थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए पुलिस ने हाथ बढ़ाया है। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पुलिस ने 36 यूनिट ब्लड और प्लाज्मा कलेक्ट किया है।

पुलिस-पब्लिक के सहयोग से

थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को ब्लड और प्लाज्मा डोनेट करने में समाज के 21 लोगों और 15 पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया हैं। इसमें 31 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया जबकि 5 यूनिट प्लाज्मा भी कलेक्ट हुआ। ब्लड डोनेशन के लिए पुलिस लाइन में कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई नागरिकों ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेट करने वालों को पुलिस कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्त की आवश्यक्ता पड़ने पर कोई भी कानपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर मदद ले सकते हैं। कानपुर पुलिस बच्चों के लिए अभियान चला रही है।

500- यूनिट ब्लड की जरूरत हर महीने थैलीसीमिया पेशेंट्स के लिए

200- से ज्यादा थैलीसीमिया मरीज

11,599- रजिस्टर्ड ब्लड डोनर शहर में

00- निगेटिव ब्लड गु्रप वाले रजिस्टर्ड डोनर