- बोट क्लब की मीटिंग में कमिश्नर ने दिए आदेश, बोट क्लब स्थित हट को किया जाएगा रेनोवेट

KANPUR : गंगा किनारे लोगों को घूमने में तो बेहद मजा आता है, लेकिन अब वहां स्ट्रीट फूड जोन में तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद भी लिया जा सकेगा। फूड जोन निर्माण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्ट्रीट फूड जोन को आकर्षक लुक के साथ बनाया जाएगा। सैटरडे को कमिश्नर डा। राजशेखर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इसको लेकर सहमति बन गई। इसे जल्द ही शुरू करने को लेकर भी मंथन ि1कया गया।

गंगा का मनोरम दृश्य भी

कमिश्नर ने मीटिंग में निर्देश दिए कि बोट क्लब में जो भी चीजें खराब हुई हैं, उनको रेनोवेट किया जाए। वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के आयोजन किए जाएंगे। इसके अलावा बोट क्लब घाट में लोग रात में अनोखी लाइटिंग में गंगा का मनोरम दृश्य भी देख सकेंगे। महीने में कुछ दिन वाराणसी की तरह संगीत की महफिल और शंखनाद के साथ गंगा आरती भी होगी। टूरिस्ट यहां स्पीड बोट में गंगा नदी में राइडिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यहां लोग छोटी मीटिंग या पार्टी भी कर सकेंगे। समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से यहां पर वॉटर स्पो‌र्ट्स एकेडमी की भी योजना है। मीटिंग में केडीए वीसी राकेश सिंह, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार, बोट क्लब अधिकारी इलाहाबाद डीपी सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी समेत अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे।

बोट क्लब समिति गठित

अध्यक्ष - कमिश्नर

उपाध्यक्ष - डीएम और केडीए वीसी

कोषाध्यक्ष - वित्त नियंत्रक केडीए

सचिव/संयोजक - नीरज श्रीवास्तव

मेंबर्स - नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, फ्7वी वाहिनी पीएसी सेनानायक, पर्यटन अधिकारी, क्षेत्रीय क्त्रीड़ा अधिकारी

- सलाहकार- आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा

ये खरीदी जा रही

-बोट कायाक

-कनॉय

-रोइंग बोट

-स्पीड मोटर बोट

-वाटर स्कीईग बोर्ड

-पैरा सेलिंग

-लाइट जैकेट आदि।