- सिटी में कोरोना वायरस का कहर बढ़ा, 60 इलाकों में मिले नए संक्रमित, 7 दिनों में 1617 नए संक्रमित मिले 15 की गई जान

KANPUR: सिटी में वेडनसडे को सिटी में 7 महीनों में सबसे ज्यादा 351 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 5 संक्रमितों की मौत की सूचना भी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दी गई। सीएमओ की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटो में 9583 सैंपलों की जांच की गई। 351 नए संक्रमित मिलने के बाद शहर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 1811 हो गई। होम आइसोलेशन में 60 संक्रमित ठीक होने की जानकारी भी सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने दी। मालूम हो कि अप्रैल महीना शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चली है। 7 दिनों में 1617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वायरस का संक्रमण शहर के हर हिस्से में दोबारा पहुंच गया है। वेडनसडे को मिले संक्रमित शहर में 60 अलग अलग जगहों पर रहने वाले हैं।

हैलट में 5 संक्रमित की मौत

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शहर में कोरोना से मौतों को लेकर जो जानकारी दी गई। उसके मुताबिक कैंट निवासी 49 साल की महिला, रावतपुर निवासी 73 साल के पुरुष,कल्याणपुर निवासी 64 साल के पुरुष,शास्त्री नगर निवासी 65 साल के पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा मंगलवार एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में मरने वाले 77 साल के बुजुर्ग की मौत की सूचना भी पोर्टल पर अपलोड की गई।

रिकवरी रेट घट कर 92.39 परसेंट

वेडनसडे को सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट घट कर 92.39 परसेंट रह गया। अब तक होम आइसोलेशन में कानपुर में 23627 संक्रमित सही हो चुके है। जबकि कोविड अस्पतालों में रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या 8926 है।

बढ़ी सैंपिलंग की रफ्तार

सिटी में बीते 24 घंटों में कुल 9583 सैंपल लिए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर दी गई। वहीं वेडनसडे शाम 6 बजे तक कुल 5186 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 4005 सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर जांच के लिए भेजे गए। जबकि बाकी सैंपल प्राइवेट लैब और मेडिकल कॉलेज की फ्लू ओपीडी से भेजे गए।

अप्रैल के 7 दिनों में डेढ़ हजार से ज्यादा संक्रमित

दिन-संक्रमित- मौतें

7 अप्रैल-351-5

6 अप्रैल-319-4

5 अप्रैल-235-1

4 अप्रैल-240-2

3 अप्रैल-176-2

2 अप्रैल-160-0

1 अप्रैल-136-1

---------------