कानपुर (ब्यूरो)। बांसमंडी अग्निकांड हादसे में अब तक 67 व्यापारियों ने थाना अनवरगंज में रपट दर्ज कराई है। रपट दर्ज कराने वाले सभी वह व्यापारी हैं, जिन्हें बीमा क्लेम के लिए सरकारी प्रपत्र चाहिए। सभी व्यापारियों ने हादसा बताते हुए रपट लिखाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यापारी शिकायत दर्ज कराए तो पुलिस इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर सकती है।

30 मार्च को लगी थी आग
30 मार्च की रात रात डेढ़ बजे बांसमंडी स्थित एआर टावर में आग गई थी। बाद में आग ने अरजन टावर, मसूद कांप्लेक्स, नफीस टावर और हमराज कांप्लेक्स व इससे जुड़े सुपर हमराज, हमराज फेस-दो को अपनी चपेट में ले लिया था। एक अनुमान के मुताबिक आग से इन परिसरों में स्थित लगभग 1150 दुकानें प्रभावित हुईं, जिनमें 2500 करोड़ रुपये का रेडीमेड कपड़ा जल गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयरफोर्स, सीओडी के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में 72 घंटे लगे थे।


67 व्यापारियों ने दर्ज कराई रपट
प्रभारी निरीक्षक अनवरगंज अशोक कुमार सरोज ने बताया कि अब तक 67 पीडि़त व्यापारियों की ओर से रपट दर्ज कराई गई है। सभी ने अग्निकांड को हादसा बताते हुए रपट दर्ज कराई है। हालांकि अगर कोई व्यापारी किसी को जिम्मेदार ठहराता हुआ रिपोर्ट दर्ज कराएगा तो उस ङ्क्षबदु पर भी पुलिस जांच करेगी। असल में व्यापारियों की ओर से रपट दर्ज कराने के लिए बीमा क्लेम का कारण बताया जा रहा है। 650 से ज्यादा व्यापारियों के प्रभावित होने के बाद भी केवल 67 द्वारा रपट दर्ज कराए जाने से स्पष्ट हो रहा है कि इन इमारतों में काम करने वाले अधिकांश व्यापारियों ने बीमा नहीं कराया था।