कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों ने समीकरण बिठाने भी शुरू कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार चुनाव में नगर निगम के 110 वार्ड की आबादी के हिसाब से कुल 70.20 परसेंट आबादी शहर की सरकार बनाएगी। पापुलेशन के आधार पर नगर निगम वोटर्स सभी पांचों निकाय मेंं चौथे नंबर पर है। ईपी (इलेक्शन पापुलेशन रेशियो) रेशियो के हिसाब से सबसे ज्यादा वोटर्स नगर पालिका घाटमपुर, बिल्हौर और नगर पंचायत बिठूर में है। इसके बाद नगर निगम और शिवराजपुर का नंबर आता है।

2.33 परसेंट का इजाफा
निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि पांचों निकायों की कुल आबादी 32.08 लाख है। जिसमें से इस बार 22.87 लाख वोटर्स हैं। इस हिसाब से पांचों निकाय में कुल आबादी का 70.90 परसेंट इलेक्शन पापुलेशन रेशियो निकाला गया है। वहीं, वर्ष 2017 में पापुलेशन के आधार वोटर्स का परसेंटेज कुल 68.57 था। आंकड़ों के मुताबिक वोटर्स के परसेंटज में 2.33 परसेंट का इजाफा हुआ है।

47 परसेंट महिला वोटर्स
जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम समेत सभी पांचों निकायों के लिए नामांकन कक्ष की तैयारी कर ली गई है। जिसमें नगर निगम वार्डों के लिए एसीएम और नगर पालिक और नगर पंचायत के लिए एसडीएम की निगरानी में नामांकन किया जाएगा। साथ ही इस बार के नगर निगम के वोटर्स में 11,84,210 पुरुष और 10,33,307 महिला वोटर्स शामिल हैं। यानी कुल महिला वोटर्स की संख्या 47 प्रतिशत है। वहीं, सभी वार्डो में 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ में अब 1550 वोट डाले जाएंगे।

निकाय -- पापुलेशन---वोटर--- ईपी रेशियो
नगर निगम---3113782--2217517---71.20
पालिका घाटमपुर--45711---34022----7770
पालिका बिल्हौर--23054---17078----73.65
नगर पंचायत बिठूर--12722---9400----72.80
नगर पंचायत शिवराजपुर-13439-9473---69.30
-----------
कहां कितने बूथ
जोन---पोलिंग --सेंटर्स--बूथ
एक---- 68--- 226
दो=-----116---387
तीन-----97---305
चार-----67---206
पांच----103---306
छह-----84---322