- 16 फरवरी से 23 फरवरी तक के लिए जमा कराएगा आरटीओ, मंडे से भेजी जाएगी नोटिस

kanpur@inext.co.in

KANPUR। असेंबली इलेक्शन में बसों सहित 700 भारी वाहन लगेंगे। इसके लिए आरटीओ विभाग ने चुनावी ड्यूटी के लिए वाहनों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही इन वाहनों के ओनर्स को नोटिस भेज दी जाएंगी। 16 फरवरी से 23 फरवरी तक 70 गाडि़यां रिजर्व में भी रहेंगी। इस दौरान पब्लिक को भी क्राइसिस से जूझना पड़ सकता है। एआरटीओ प्रभात पाण्डेय ने बताया कि हैवी वेहिकल्स को 16 फरवरी से 23 फरवरी तक के लिए जमा कराएगा। इन वाहनों से पोलिंग पार्टियों के आने से लेकर मतदान फिर उनके वापस जाने तक की व्यवस्था की जाएगी।

---------

बसों का रहेगा टोटा

इस दौरान आम लोगों को भी क्राइसिस का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बुकिंग पर चलने वाले लोगों को होगी, क्योंकि हैवी वेहिकल्स में बसें ही ज्यादातर अधिग्रहित की जाती हैं और उनमें भी ट्रैवल एजेंसियों की बसें सबसे ज्यादा खींची जाती हैं। रूटीन पैसेंजर्स के लिए चल रही बसें भी अधिग्रहित होंगी। जिससे कानपुराइट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।