कानपुर(ब्यूरो)। गंगा व पांडु नदी में बिना ट्रीटमेंट के आठ नालों को गन्दा पानी सीधे गिर रहा है। अब बरसात का भी बहाना नहीं रह गया। पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी देने के साथ जरूरी उपाए करने के लिए नगर निगम को लेटर भेजा है।

सीधे गिर रहे ये नाले
पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर अमित मिश्र ने म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन को लेटर भेजा है कि गंगा में डबका, सत्तीचौरा, गोलाघाट और रानीघाट नाला तथा पांडु नदी हलवाखाड़ा, सागरपुरी, पिपरी और अर्रा नाला से दूषित पानी गंगा में जा रहा है।

बारिश खत्म, बायोरेमिडेशन नहीं
बरसात खत्म हो गई है लेकिन अभी तक बायोरेमिडेशन मेथड से ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया है। एनजीटी के सख्त आदेश है कि गंगा में दूषित पानी नहीं जाने दिया जाए। पहले नगर निगम दो करोड़ रुपये से नहीं बंद नालों का जैविक उपचार से ट्रीट कर रहा था।
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने चीफ इंजीनियर को गंगा व पांडु नदी में गिर रहे नालों को उपचार करने के आदेश दिए है।