कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर से गाजियाबाद के बीच तैयार होने वाले 380 किमी लंबे ग्रीनफील्ड इकोनामिक कॉरीडोर को तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एनएचएआई ने इसके लिए पिछले महीने टेंडर जारी किए थे। जिसमें 9 कंपनियां शामिल हुई हैं। एक्सेस कंट्रोल्ड इस एक्सप्रेसवे कॉरीडोर का निर्माण 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया में आगे आई कंपनियों के लिए एनएचएआई ने 300 दिनों में इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार करने की डेडलाइन दी है।

अलाइनमेंट तय होगा
380 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के लिए सटीक अलाइनमेंट को कंसल्टेंट की तय करेगा। यह एक्सप्रेसवे फर्रूखाबाद होकर गुजरेगा। और यहां से वह गंगा एक्सप्रेस वे से भी लिंक किया जा सकता है। जबकि कानपुर में यह उन्नाव के पास लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे पर ही खत्म होगा। कंसलटेंट के टेंडर में अभी तक सीई टेस्टिंग कंपनी प्रा लि., चैतन्य प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी प्रा.लि., के एंड जे प्रोजेक्ट प्रा.लि., एलईए एसोसिएट साउथ एशिया प्रा.लि., लॉयन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स प्रा.लि., एमएसवी इंटरनेशनल, राइट्स, एसए इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंट प्रा.लि., थीम इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनी आगे आई है।


इन शहरों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे-
गाजियाबाद, हापुड़, बुलंद शहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर।
----------
380 किमी लंबा होगा एक्सप्रेस वे
6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे
8 लेन तक एक्सपेंड किया जा सकेगा
9 शहरों से कनेक्ट होगा एक्सप्रेसवे
3 घंटे कम हो जाएगी गाजियाबाद पहुंचने का समय