कानपुर(ब्यूरो)।सिटी को क्लीन करने के लिए एक जनवरी से 110 सफाई कर्मचारियों की डेडिकेटेड टीम तैयार है। एक जनवरी से यह टीम सिटी को क्लीन करने के लिए एक्टिव मोड में आ जाएगी। यह डेडिकेटेड टीम स्पेशल ड्रेस में रहेगी और कंप्लेन पर मौके पर पहुंच कर पब्लिक की प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगी। फील्ड पर टीम को उतारने से पहले महापौर ने वेडनेसडे को डेडिकेटेड टीम की नगर निगम मुख्यालय में बुलाकर अटेंडेंस चेक की।

32 कर्मचारी मिले अब्सेंट
वेडनेसडे को महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई कर्मचारियों की परेड करा दी। नगर निगम मुख्यालय कर्मचारियों को बुलाया गया और उनकी अटेंडेंस चेक की गई। 110 कर्मचारियों में 32 कर्मचारी बिना कारण गायब मिले। बाद में 13 कर्मचारी नगर स्वास्थ्य अफसर के ऑफिस में उपस्थित हुए। कुल 19 कर्मचारी अनुपस्थिति रहे। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

चलेगा विशेष अभियान
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि सभी जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। एक-एक हफ्ते का रोस्टर तैयार किया जाएगा, वहां सभी 110 कर्मचारियों को लगाकर सफाई कराई जाएगी। इससे रूटीन सफाई व्यवस्था भी प्रभावित नहीं होगी और हर दिन अभियान जारी रहेगा। नए साल के फस्र्ट वीक में हर वार्ड में रोस्टर के अनुसार सफाई के लिए लगाया जाएगा। हर कर्मचारी को 250 मीटर तक सफाई करनी होगी। बिना कारण सूचना दिए गायब होने पर अब्सेंट कर्मचारियों की महापौर ने जमकर क्लास लगाई। दोबारा बिना कारण गायब होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।