KANPUR : इंदौर-पटना एक्सपे्रस दुर्घटनाग्रस्त के आरोपी कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। मामले की जांच के बाद जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना था एडीजी रेलवे गोपाल गुप्ता का। सेंट्रल स्टेशन में ट्यूजडे को एडीजी रेलवे गोपाल गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि घटना में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ भीमसेन जीआरपी थाने में अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी 304 ए 'गैरइरादतन हत्या' का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से यात्रियों से निवेदन किया है कि जो भी यात्री दुर्घटना के मामले में कोई साक्ष्य देना चाहते है तो वह जीआरपी के व्हॉटसएप नंबर 9454404444 में सेंड कर सकते हैं। साथ ही 182 रेलवे के कंट्रोल रूम में फोन कर दे सकते हैं।

-------------------

गोपनीय रहेगी शिकायतकर्ता की पहचान

एडीजी रेलवे गोपाल गुप्ता ने बताया कि जो शिकायत करना चाहता है उसका नाम गुप्त रखना चाहता है, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया की मामले की जांच करने के लिए 12 लोगों की टीम गठित की गई हैं, जो साक्ष्य एकत्रित कर रही है।