- ट्यूजडे देर शाम रेलवे बोर्ड ने झांसी मंडल के डीआरएम समेत आधा दर्जन के खिलाफ उठाया सख्त कदम

- झांसी डीआरएम को रांची रेलवे मंडल किया गया स्थानांतरित, पांच को किया सस्पेंड

KANPUR। इंदौर-पटना एक्सपे्रस हादसे के मामले में ट्यूजडे की शाम रेल मंत्रालय ने झांसी मंडल के डीआरएम समेत आधा दर्जन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की। एनसीआर पीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि बोर्ड ने फिलहाल झांसी डीआरएम एके अग्रवाल को झांसी मंडल से रांची मंडल स्थानांतरित कर दिया है। वहीं झांसी के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कैरेज और वैगन नावेद तारिक, मंडल इंजीनियर लाइन मनोज मिश्रा व तीन सीनियर सेक्सन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे अधिकारियों की माने तो अभी तक रेल दुर्घटना में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। इससे पहले रेल दुर्घटना होने पर डीआरएम स्तर तक कार्रवाई की आंच नहीं पहुंची है।

कई और पर गिर सकती गाज

रेलवे सोर्सेज की माने तो झांसी मंडल के कई अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी रेलवे बोर्ड की रडार में है। जिनकी लापरवाही सामने आ रही है। सोर्सेज ने बताया कि वेडनसडे को कई अन्य को सस्पेंड किया जा सकता है।