वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि ख़ुद मध्यम वर्गीय परिवार से आईं प्रियंका ऐसे कैसे कह सकती हैं, तो बता दें कि ये बात उन्होंने अपने गायिका बनने के संदर्भ में कही।

प्रियंका जल्द ही पुरुषों की एक पत्रिका के कवर पर नज़र आएंगी और बुधवार को मुंबई में वो इसी के लॉन्च पर पहुंची थीं। वहां पत्रकारों ने उनके सिंगिंग करियर के बारे भी सवाल किए।

इस बारे में प्रियंका का कहना था, “मैं फ़िलहाल अपनी एल्बम के गानों पर काम कर रही हूं। मैं दो-तीन दिनों में रिकॉर्डिंग के लिए जा रही हूं और अगले एक महीने एल्बम पर काम करूंगी। उम्मीद करती हूं कि एल्बम अगले साल आएगा.”

प्रियंका ने ये भी कहा कि गाना हमेशा ही उनका ‘पैशन’ था। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा पता था कि मैं थोड़ा बहुत गा सकती हूं, लेकिन मुझे कभी लगा ही नहीं कि मैं ऐक्टिंग कर सकती हूं। मेरे हिसाब से नॉर्मल लोग ऐक्टर्स थोड़े न बनते हैं। जब आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं तब आप कहां सोचते हैं कि आप ऐक्टर बन सकते हैं। तो ऐक्टिंग के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था, वो बस हो गया और मैंने हर फ़िल्म के साथ ऐक्टिंग के बारे में सीखा लेकिन गाने से मुझे हमेशा से प्यार था.”

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड में कई बार गाने के लिए कहा गया लेकिन वो हमेशा ही पहले एल्बम करना चाहती थी और जब ये मौका मिला तो ये बिल्कुल सही लगा।

अपने ऐक्टिंग करियर के बारे में प्रियंका ने कहा, “मैं हमेशा पहले से बेहतर काम करना चाहती हूं। मैं ऐसी फ़िल्में करना पसंद करती हूं जिनमें मैं अपने काम पर गर्व कर सकूं। मेरी कुछ फ़िल्में चलीं, कुछ नहीं लेकिन मेरे काम को हमेशा ही सराहा गया। एक ऐक्टर का सिर्फ़ इतना ही बस चलता है फ़िल्म पर.”

International News inextlive from World News Desk