पुराने वाले आकाश टेबलेट के ठीक-ठाक परफॉर्मेंस न देने के बाद आए आकाश-2 का कांसेप्ट जबरदस्त है। ऐसा आईआईटी कानपुर की एक टीम के सामने तब साबित हो गया जब आईआईटी मुंबई से आई टीम ने यहां पर इसका टेस्ट कराया। सेंट्रल गवर्नमेंट की मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट के इस अहम प्रोजेक्ट को आईआईटी कानपुर का भी ग्रीन सिगनल मिल चुका है। इससे अब इस टेबलेट के सक्सेजफुल लांच का रास्ता साफ हो गया है। आईआईटी कानपुर में इस आकाश 2 टेबलेट का ट्रायल पिछले दो हफ्तों से चल रहा था। अब इस ट्रायल रिपोर्ट को एक वीक के अंदर ही  मिनिस्ट्री को भेज दिया जाएगा।

पुराने वर्जन में थी प्रॉब्लम

फस्र्ट फेज में डेवलप किए गए आकाश टेबलेट में कई तरह की प्रॉब्लम्स आ रही थीं। प्रोसेसर ओवरहीटिंग के साथ ही एक बार बंद हो जाने के बाद वो री-स्टार्ट नहीं होता था। उसकी खराब परफार्मेंस पर मिनिस्ट्री ने सीरियस रुख अपनाया और उसकी आगे की सेल बंद करा दी थी। आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर ने नाम न पब्लिश करने की शर्त पर बताया कि वो एक बार बंद होने के बाद दोबारा री-बूट ही नहीं होता था.  इसी से अंदाज लगा लीजिए कितना बढिय़ा रहा होगा।

12 इंस्टीट्यूशंस में परीक्षण

 देश के करीब 12 टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में आकाश 2 का परीक्षण किया गया। आईआईटी कैंपस सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर टीवी प्रभाकर को आकाश का ट्रायल करने की अहम जिम्मेदारी मिनिस्ट्री ने दी थी। प्रोफेसर राव ने मिले 10 टेबलेट्स का ट्रायल स्टूडेंट्स के साथ मिलकर किया।

यूजर थके लेकिन

13 दिनों तक टेबलेट का ट्रायल करने वाली टीम के मेंबर्स ने घंटो इसका यूज किया। मेंबर्स ने बताया कि इस दौरान वो इसे यूज करते हुए थक गए लेकिन आकाश नहीं थका। टीम मेंबर आदर्श ने बताया कि ये आकाश परफेक्ट है। इंस्टीट्यूट अपनी फाइनल रिपोर्ट एक वीक में भेज देगा।

-------------  

वाकई स्पेशल है आकाश 2

कैमरा लगा है

कैपेसिटिव टच स्क्रीन

बैट्री बैकअप 3 घंटे

वाई फाई फैसेलिटी

बेहतरीन इंटरफेस

National News inextlive from India News Desk