कानपुर(ब्यूरो)। अनवरगंज व कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कोरोना काल से वॉटर एटीएम बंद पड़े हुए है। इसके अलावा स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वॉटर कूलर भी ठूठ बने खड़े हैैं। परेशान पैसेंजर्स को गर्म पानी पीकर ही प्यास बुझानी पड़ रही है। अनवरगंज व कानपुर सेंट्रल स्टेशन हो या फिर सिटी के अन्य स्टेशन ठंडे पानी के लिए पैसेंजर्स को वॉटर बॉटल खरीदनी पड़ रही है।

कंपनी ने नहीं दिया जवाब
कानपुर सेंट्रल स्टेशन व अनवरगंज स्टेशन पर पैसेंजर्स को नाम मात्र पैसों में आरओ का ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए वॉटर एटीएम लगाए गए थे। जिनका संचालन करने के लिए टेंडर एक कंपनी को दिया गया था। कोरोना के पहले वॉटर एटीएम बंद हो गए थे। रेलवे अधिकारियों ने निर्धारित कंपनी को नोटिस जारी कर वॉटर एटीएम को चालू करने के आदेश दिए थे, लेकिन कंपनी से रिस्पांस न मिलने पर रिमाइंडर भेजा है।


पांच रुपए में एक लीटर पानी
रेलवे की तरफ से पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर वॉटर एटीएम लगाए गए थे। जिसमें पैसेंजर्स को 5 रुपए में एक लीटर आरओ का ठंडा पानी मिलता था। बोतल व एक लीटर पानी के लिए पैसेंजर्स से मात्र 8 रुपए लिए जाते थे। वॉटर एटीएम बंद होने की वजह से अब पैसेंजर्स को मजबूरन स्टॉलों से एक लीटर की पानी की बोतल 15 रुपए में खरीदनी पड़ती है। कुछ दुकानदार 20 रुपए की भी बेचते हैं।

हाईलाइट्स
- 11 वॉटर एटीएम बूथ लगे सेंट्रल स्टेशन पर
- 4 वॉटर एटीएम बूथ अनवरगंज स्टेशन पर लगे
- 2 साल से सभी वॉटर एटीएम बंद पड़े हैं
- 9 वॉटर कूलर सेंट्रल पर विभिन्न प्लेटफार्म पर लगे
- 6 वॉटर कूलर वर्तमान में बंद पड़े हुए है
- 1 वॉटर कूलर अनवरगंज स्टेशन पर चालू हालत में

&& पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए प्लेटफार्म पर लगे वॉटर कूलर को जल्द चालू करवाया जाएगा। इसके अलावा बंद पड़े वॉटर एटीएम को भी चालू करने के लिए संबंधित कंपनी से बात की जाएगी। &य&य
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन