कानपुर (ब्यूरो)। कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब शहर की रोड्स खून से लाल न हों। किसी न किसी परिवार की खुशियां पहियों तले रौंदी न जाएं। यही वजह है कि कानपुर सड़क हादसों में होने वाली मौतों में नंबर वन है। शहर से चार-चार हाईवे गुजरते हैं। इस वजह से हादसे भी अधिक होते हैं। हादसे के बाद हॉस्पिटल तक पहुंचने में देरी के कारण घायल दम तोड़ देते हैं। इन हालात को लेकर शासन अलर्ट हो गया हैं। एक्सीडेंट प्रोन एरियाज(हॉट स्पॉट) में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस को तैनात करने की तैयारी हो रही है। जिससे रोड एक्सीडेंट में घायलों के ट्रीटमेंट के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े। तुरंत इलाज कर उनकी जान बचाई जा सके और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके। शासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट एंबुलेस हॉट स्कीम के लिए एक्सीडेट प्रोन एरिया की डिटेल मांगी है।

2021 में कानपुर में 593 डेथ
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की पिछले वर्ष सितंबर में जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे अधिक रोड एक्सीडेंट यूपी में हुए थे। वर्ष 2020 में यह संख्या 28653 थी, वहीं 2021 में बढ़कर 33711 हो गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में स्टेट में रोड एक्सीडेंट में सबसे अधिक 593 डेथ कानपुर में हुई थी, जबकि 299 लोग घायल हो गए थे। एक वर्ष पहले रोड एक्सीडेंट में मौतों की संख्या 418 थी। शायद इसी वजह से शासन ने एंबुलेंस हॉटस्पॉट स्कीम में कानपुर को भी शामिल किया है। जिससे रोड एक्सीडेंट प्वाइंट्स तक एंबुलेंस व मेडिकल टीम को पहुंचने में देरी न हो। घायलों को तुरन्त प्राथमिक इलाज देकर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके। एंबुलेंस को उर्सला, कांशीराम या सीएचसी व पीएचसी से रोड एक्सीडेंट प्वाइंट तक पहुंचने में समय न लगे।

रोड पर बहता है खून
सिटी में सबसे अधिक रोड एक्सीडेंट रामादेवी-जाजमऊ, चकेरी से महाराजपुर, नौबस्ता से गल्ला मंडी, सचेंडी-पनकी, बिधनू, घाटमपुर, जीटी रोड कल्याणपुर के बीच होते हैं। शायद ही ऐसा दिन कोई बचता हो, जब सड़क हादसे की वजह से सिटी की रोड्स पर खून न बहता हो।

एक्सीडेंट प्रोन एरिया की लिस्ट
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ। सरोज बाला ने बताया कि शासन स्तर पर एंबुलेंस हॉटस्पॉट की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए वीडियो कांफ्रेसिंग भी की गई है। इसमें ऐसे स्थलों का चयन सीएमओ स्तर पर किया जाएगा जहां अक्सर रोड एक्सीडेंट होते है। स्थल चयन के बाद इन जगहों की लिस्ट शासन भेजी जाएगी। इन जगहों पर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। जिससे रोड एक्सीडेंट में घायलों को तुरन्त इलाज मिल सके।
--------------
- 25 जून : घाटमपुर में तीन डंपर आमने सामने टकराए चार की मौत।
- 26 जून : घाटमपुर में हादसे वाले स्थान पर स्कूटी सवार की मौत
- 25 जून : महाराजपुर में लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
- 23 जून : रामादेवी-महाराजपुर रोड पर डंपर की टक्कर से युवक की मौत
- 21 जून: शिवराजपुर में डीसीएम की टक्कर से कार सवार दो की मौत।
- 19 जून : जाजमऊ में बेकाबू वाहन की चक्कर से ई रिक्शा चालक की मौैत
---------
सिटी--रोडएक्सीडेंट-इंजर्ड-डेथ
कानपुर-- 593-- 299-- 593
आगरा-- 160- 53-- 166
प्रयागराज--594--406--264
लखनऊ-- 1063--655--459
(डेटा 2021 का है, एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक )
---
यूपी में टोटल रोड एक्सीडेंट
वर्ष 2021-- 33711
वर्ष 2020-- 28653