फाइनल मुकाबले में एंडी मरे ने फेडरर को 6-2,6-1-2,6-4 से मात दी। अब रोजर फेडरर को रजत पदक से ही संतोष करना पडेगा। अकसर फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचकर हार जाने वाले एंडी मरे अबकी बार कोर्ट पर रोते हुए नहीं दिखाई दिए।

इस जीत के बाद एंडी मरे के चेहरे पर एक राहत दिखाई दी और उन्होंने अपनी मां और अपने करीबी दोस्तों को गले लगाया। विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर खेले गए मुकाबले में एंडी मरे शानदार फॉर्म में दिखाई दिए जबकि रोजर फेडरर पूरे मुकाबले में संघर्ष करते दिखाई दिए।

एंडी मरे ने विंबलडन 2012 के फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों मिली हार का बेहतरीन बदला लेते हुए ये स्वर्ण पदक जीता है। ये किसी ब्रितानी नागरिक का 1908 के बाद टेनिस के एकल मुकाबलों में पहला बड़ा ख़िताब है।

ठीक 28 दिन पहले रोजर फेडरर ने एंडी मरे को विंबलडन खिताब जीतने से रोक दिया था। एंडी मरे अब मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुकाबला खेलेंगे।

International News inextlive from World News Desk