कानपुर (ब्यूरो) पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने सबसे पहले शिव स्तुति से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये गीत गाए। इस दौरान मां के जयकारे से आडिटोरियम गुंजायमान हो गया। इसके बाद 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायोÓ 'म्हारो खारो खारो जमुना जी को पानी लागेÓ'कौन कहते हैं भगवान खाते नहींÓ 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारेÓगीत गाए। लगातार सात गाने गाकर उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रशिक्षुओं ने की सरस्वती वंदना
इससे पहले जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डायरेक्टर देवेंद्र मोहन गुप्त ने 'ऊं नम: शिवायÓ गीत पर मधुर बांसुरी वादन किया। ललित कला अकादमी की प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना की। अध्यक्षता सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने की। जागरण एजूकेशन फाउंडेशन की चेयरपर्सन रितु गुप्ता ने पद्मश्री अनुराधा पौडवाल का सम्मान किया। इस मौके पर जागरण प्रकाशन लि। के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त ने अनुराधा पोरवाल को उनकी संगीत प्रस्तुति के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान जागरण प्रकाशन लि। के डायरेक्टर सुनील गुप्ता,शैलेंद्र मोहन गुप्ता,संदीप गुप्त, डॉ.आरती गुप्ता भी मौजूद रहीं।