कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश करने के साथ ही पोलिंग बूथों को संवारने और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए काम शुरू हो गया है। वोटर्स को पोलिंग सेंटर्स पर किसी प्रकार की प्रॉब्लम न हो और उन्हें हर जरूरी फैसिलिटी मिलें इसके लिए सिटी के 3614 पोलिंग बूथ पर नगर निगम अश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) को पूरा करेगा।
इसके लिए अपर नगर आयुक्त ने अपने सभी जोनल अधिकारियों और एक्सईएन को निर्देश दिये हैं कि जनवरी खत्म होने से पहले पोलिंग बूथों पर तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिन पोलिंग बूथ पर बिजली का कनेक्शन नहीं है, या फिर ड्रिकिंग वॉटर व दिव्यांगों के लिए रैम्प नहीं है, वहां पर जल्द से जल्द काम पूरा किया जाएगा।

ये सभी काम करने होंगे
लोकसभा इलेक्शन की डेट आने से पहले इलेक्शन को बेहतर तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए नगर निगम को भी कई अहम जिम्मेदारी दी गई है। वोटर्स की संख्या के आधार पर वोटर्स के लिए बूथों को बांटा गया है। ड्रिक्टिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राजेश कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने पोलिंग बूथों को ठीक करना शुरू भी कर दिया है। इसमें पोलिंग बूथ पर एएमएफ यानि दिव्यांगों के लिए रैंप, पीने के पानी की सुविधा, फर्नीचर, लाइटिंश, टॉयलेट, रंगाई पुताई, अलग-अलग इंट्री व एक्जिट गेट, टूट-फूट मेंटिनेंस आदि नगर निगम को करना है।

कभी भी आ सकती ईसी की टीम
अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने अपनी सभी छह जोनल अधिकारियों और जोनल एक्सईएन को निर्देश दिये हैं कि जनवरी खत्म होने तक पोलिंग बूथों को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि 29 और 31 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का लखनऊ दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले ही पोलिंग बूथ पर आधारभूत सुविधाओं को पूरा करना है।