(एक्सक्लूसिव)

-सबसे अधिक जोन 4 में 677 करोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जे

-टोटल 986 करोड़ की 502 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे

-इसी वीक जमीन खाली कराने को गरजेंगे बुलडोजर

-केडीए, एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस मिलकर कर रहे प्लानिंग

KANPUR: जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर शासन, प्रशासन की निगाहें तिरछी होने के बाद केडीए अफसरों ने फाइलें खोल दी हैं। सिटी में केडीए की लगभग 502 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे हैं। इस जमीन की कीमत 986 करोड़ से भी अधिक है। अवैध कब्जों की गिरफ्त में सबसे अधिक केडीए के जोन-4 की जमीनें हैं। भूमाफियाओं ने न केवल जमीन पर कब्जे कर लिए हैं बल्कि प्लॉटिंग भी शुरू कर दी है। एडमिनिस्ट्रेशन को रिपोर्ट सौंपने के बाद इसी वीक जमीन खाली कराने का महाभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

5 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन

70 के दशक में कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन हुआ था। गठन होने पर केडीए को करीब 705 हेक्टेयर अर्जित भूमि, 3947 हेक्टेयर ग्राम समाज और 643 हेक्टेयर सीलिंग भूमि मिली थी। पर केडीए ये जमीन संभाल नहीं सका। भूमाफिओं ने जमीनों पर अवैध कब्जे शुरू कर दिए। न केवल केडीए की जमीन पर प्लाटिंग भी कर दी है बल्कि बेंच डाली। केडीए इम्प्लाई हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। पिछले फाइनेंशियल ईयर की रिपोर्ट के मुताबिक केडीए की लगभग एक हजार हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे है या फिर कोर्ट में केस चल रहे हैं।

502 हेक्टेयर खाली कराने की तैयारी

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर शासन, प्रशासन के अफसरों के सख्त रवैए से केडीए इम्प्लाइज में अफरातफरी मची हुई है। केडीए की अर्जित, ग्राम समाज और सीलिंग भूमि की फाइलें खंगाली गई तो 502 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे पाए गए। इसमें सबसे अधिक 336 हेक्टेयर जमीन जोन 4 की है। इस जमीन डीएम सर्किल रेट के मुताबिक कीमत 677 करोड़ रुपए हैं। जोन 4 में सजारी, चकेरी, सनिगवां, दहेली सुजानपुर, बूढ़पुर मछरिया, अहिरवां आदि मोहल्लों शामिल हैं। जमीनों पर अवैध कब्जों के मामले में दूसरे नम्बर पर जोन एक है। इस जोन में 147 करोड़ की 84 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे हैं। इसमें कल्याणपुर-बिठूर और मैनावती मार्ग के पास स्थित बैरी अकबरपुर कछार, सिंहपुर कछार, जाजमऊ आदि शामिल हैं।

सी वीक गरजेंगे बुलडोजर

अवैध कब्जों की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब केडीए की जमीनें खाली कराने की तैयारी शुरू हो गई। केडीए, पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन अफसर मिलकर महाभियान चलाएंगे। इसको लेकर पहले डीएम कौशलराज शर्मा, एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह, केडीए सेक्रेटरी केपी सिंह सहित अन्य अफसरों को मीटिंग भी हो चुकी है। यह महाभियान इसी वीक शुरू होने की उम्मीद है। महाभियान के पहले चरण के लिए केडीए ने चारों जोनों की जमीन खाली कराने की तैयारी कर ली है। यह जमीन 90 करोड़ की है।

.

केडीए की जमीनों पर अवैध कब्जे

जोन----जमीन पर अवैध कब्जे- कीमत

जोन एक-- 84.003 हेक्टे.-- 147.118 करोड़

जोन दो-- 48.199 हेक्टे.-- 96.52 करोड़

जोन तीन-- 33.742 हेक्टे.-- 66.18 करोड़

जोन चार- 336.751 हेक्टे.- 677.03 करोड़

टोटल- 502.695 हेक्टे.- 986.848 करोड़

इन एरिया में हैं अवैध कब्जे

चकेरी, गज्जूपुरवा, जाजमऊ, बैरी अकबरपुर कछार, सिंहपुर कछार, नानकारी, पनकी गंगागंज, पनकी भव सिंह, जरौली, खाड़ेपुर, अर्रा, जमुई, सजारी, सनिगवां, बिनगवां, देहली सुजानपुर, बूढ़पुर मछरिया, अहिरवां आदि

पहले चरण में जमीन खाली कराने का टारगेट

जोन--जमीन

जोन एक- 4.9536 हेक्टे।

जोन दो- 3.813 हेक्टे।

जोन तीन- 10.6425 हेक्टे।

जोन चार- 18.263 हेक्टे।

जमीन की कीमत- 90 करोड़