कानपुर (ब्यूरो)। अग्निसुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए रविवार से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की जाएगी। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को आग से बचाव और सावधानी बरतने को लेकर जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निसुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में करीब 50 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे, जिसमें बड़े अस्पतालों, होटल, माल, रेस्टोरेंट और औद्योगिक इकाइयों में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को अग्निसुरक्षा संसाधन और आग से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार दमकल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 14 अप्रैल 1948 को मुंबई में बंदरगाह पर बड़ी आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें बलिदान कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष देश भर में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।