टेन्ट में सलमान ने किया लंच
कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग कल मुकुन्दगढ़ कस्बे में हुई। शूटिंग के कल चौथे दिन सैसवास गांव में स्थित पुरानी नेमानी धर्मशाला को जेल का बनाया गया। इसके लिए धर्मशाला में स्थित पुराने खंडहरनुमा मकान में सरिए लगाकर उसे पाक की जेल का रूप दिया गया। शूटिंग स्थल के बाहर पाक पुलिस लिखी दो नीले रंग की गाडियां भी खड़ी की गई। वहीं धर्मशाला के अंदर दिनभर लाईट, कैमरा, एक्शन, कट तथा जोर जोर से किसी को पीटने की आवाजें गूंजती रही। यहां करीब देर शाम तक शूटिंग चली। अभिनेता सलमान खान ने शूटिंग स्थल के पास ही लंच लिया। लंच के लिए शूटिंग स्थल के पास ही टेन्ट लगाकर विशेष व्यवस्था की गई थी।

ग्रामीण ने ड्रिंक कर मचाया उपद्रव
हमेशा सूने रहने वाले मुकुन्दगढ़-सैंसवास मार्ग पर कल बुधवार को शूटिंग होने के कारण दिनभर वाहनों की भीड़ रही। मुकुदंगढ कस्बे में हो रही शूटिंग को देखने के लिए महिलाओं पुरुषों और बच्चों की काफी भीड रही। सलमान के फैंस तो उनकी झलक पाने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। ऐसे में वहां पर होने वाली भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कर्मी बार बार लोगों को  सूत्रों के मुताबिक कल शूटिंग स्थल से कुछ दूरी पर बनाए गए बैरिकेट्स के पास शराब के नशे में धुत एक ग्रामीण ने काफी उत्पात मचाया। पुलिस व ग्रामीणों की काफी समझाने के बाद वह वहां से जाने को तैयार हुआ।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk