कानपुर(ब्यूरो)। बर्रा थानाक्षेत्र में पति की मौत से दुखी पत्नी ने डिप्रेशन में रहने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी ने फांसी के फंदे पर लटकता शव देखा तो शोर मचाया। इस दौरान परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक ने जांच की। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

2017 में हुई थी पिता की मौत

बर्रा दो निवासी जिला फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में तैनात मैनेजर राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी पिता प्रवीण कुमार एडवोकोट थे। 2017 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। बताया कि पिता की मृत्यु के बाद 45 साल की मां सावित्री डिप्रेशन में रहने लगी थीं। आए दिन सब कुछ खराब लगने की बात कहती थीं। गुरुवार को छोटा भाई विनीत दादी के साथ बाजार गया था। इस दौरान छोटी बहन पूजा कमरे में सो रही थी। मां ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बाजार से वापस आए तो हुई जानकारी

वे लोग जब बाजार से वापस लौटे तो मां को आवाज दी। जिसके बाद कमरे से कोई प्रतिक्रिया न आने पर खिडक़ी से झांककर देखा तो शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हडक़ंप मच गया। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोडक़र शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।