- ऑक्सीजन का बैकअप भी सिर्फ 10 घंटे का बचा

KANPUR: कांशीराम ट्रामा सेंटर में बेड फुल होने के कारण मंगलवार को कई मरीजों को लौटाया गया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए केवल 10 घंटे का ही आक्सीजन बैकअप बचा है। कांशीराम में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 115 बेड हैं। जिसमें से 20 आईसीयू, 24 एचडीयू वार्ड में बेड हैं। मंगलवार को सभी बेड फुल होने के कारण कई मरीजों को लौटना पड़ा।

36 घंटे का बैकअप चाहिए

अस्पताल के प्रभारी डॉ। स्वदेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के सभी 115 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। इस दौरान अस्पताल में केवल 10 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप बचा है। जबकि अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का आक्सीजन बैकअप होना चाहिए। क्योंकि रोजाना लगभग 80 से 100 आक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत होती है। जिसे भरवाने के लिए कर्मचारियों को दिन में तीन से चार बार जाना होता है। वहीं कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण समस्या हो रही है।