छोटी दीपावली पर बैंकिंग सेक्टर में भी जबर्दस्त रश देखने को मिला। आम दिनों की तुलना में सेटरडे को दो गुना फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हुआ। बैंक ब्रांचेज और एटीएम में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन कैश विड्रॉल के रूप में सामने आया। हालत यह रही कि ओवर ड्राफ्टिंग के चक्कर में एटीएम देर शाम तक खाली हो गए. 
600 करोड़ का ट्रांजेक्शन 
दीपावली यानि 3 नवंबर को संडे पड़ रहा है। इसलिए सेटरडे को बैंकों में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए काफी भीड़ देखने को मिली। सेटरडे की वजह से बैंक्स में 2 बजे तक हाफ-डे वर्किंग ही हुई। यूपी बैंक इम्प्लॉईज एसोसिएशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल सोनकर ने बताया कि हॉफ-डे वर्किंग के बावजूद 2 नवंबर को 600 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ। बैंक्स ब्रांचेज में कैश डिपॉजिट से ज्यादा कैश विड्रॉल करने वालों की संख्या ज्यादा रही. 
235 करोड़ लोगों की जेब में
फेस्टिव क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीपावली से एक दिन पहले कानपुराइट्स ने बैंक्स से 235 करोड़ की रकम विड्रॉ करी। 46 बैंक्स की विभिन्न ब्रांचों से जहां 210 करोड़ की निकासी हुई। वहीं एटीएम से कुल 35 करोड़ का कैश विड्रॉ किया गया। नवाबगंज, गुमटी नंबर-5, स्वरूप नगर, आर्य नगर, पीरोड, किदवई नगर, लाल बंगला, गोविंद नगर आदि इलाकों में एटीएम में ट्रांजेक्शन का लोड सबसे अधिक रहा। देर शाम तक तो ओवर कैपेसिटी वाले एटीएम भी खाली हो गए. 
स्पेशल अरेंजमेंट्स 
दीपावली और उसके अगले दिन परेवा पडऩे की वजह से बैंक्स बंद रहेंगे। मगर, सभी बैंक्स ने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए मोबाइल टीमें गठित की हैं। यूपी बैंक्स इम्प्लॉईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार कस्टमर्स को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मोबाइल टीमें डिफरेंट एरियाज मे विजिट करके एंश्योर करती रहेंगी कि एटीएम ट्रांजेक्शन के दौरान पब्लिक को कैश क्राइसिस या टेक्निकल प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े. 
2 नवंबर को बैंक की ब्रांचेज और एटीएम से हुए ट्रांजेक्शन की डिटेल पर एक नजर - 
नकद भुगतान - 210 करोड़ 
नकद जमा - 130 करोड़ 
क्लियरिंग - 200 करोड़ 
अन्य लेनदेन - 35 करोड़ 
एटीएम - 25 करोड़ 
टोटल : 600 करोड़ 

छोटी दीपावली पर बैंकिंग सेक्टर में भी जबर्दस्त रश देखने को मिला। आम दिनों की तुलना में सेटरडे को दो गुना फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हुआ। बैंक ब्रांचेज और एटीएम में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन कैश विड्रॉल के रूप में सामने आया। हालत यह रही कि ओवर ड्राफ्टिंग के चक्कर में एटीएम देर शाम तक खाली हो गए. 

600 करोड़ का ट्रांजेक्शन 

दीपावली यानि 3 नवंबर को संडे पड़ रहा है। इसलिए सेटरडे को बैंकों में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए काफी भीड़ देखने को मिली। सेटरडे की वजह से बैंक्स में 2 बजे तक हाफ-डे वर्किंग ही हुई। यूपी बैंक इम्प्लॉईज एसोसिएशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल सोनकर ने बताया कि हॉफ-डे वर्किंग के बावजूद 2 नवंबर को 600 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ। बैंक्स ब्रांचेज में कैश डिपॉजिट से ज्यादा कैश विड्रॉल करने वालों की संख्या ज्यादा रही. 

235 करोड़ लोगों की जेब में

फेस्टिव क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीपावली से एक दिन पहले कानपुराइट्स ने बैंक्स से 235 करोड़ की रकम विड्रॉ करी। 46 बैंक्स की विभिन्न ब्रांचों से जहां 210 करोड़ की निकासी हुई। वहीं एटीएम से कुल 35 करोड़ का कैश विड्रॉ किया गया। नवाबगंज, गुमटी नंबर-5, स्वरूप नगर, आर्य नगर, पीरोड, किदवई नगर, लाल बंगला, गोविंद नगर आदि इलाकों में एटीएम में ट्रांजेक्शन का लोड सबसे अधिक रहा। देर शाम तक तो ओवर कैपेसिटी वाले एटीएम भी खाली हो गए. 

स्पेशल अरेंजमेंट्स 

दीपावली और उसके अगले दिन परेवा पडऩे की वजह से बैंक्स बंद रहेंगे। मगर, सभी बैंक्स ने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए मोबाइल टीमें गठित की हैं। यूपी बैंक्स इम्प्लॉईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार कस्टमर्स को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मोबाइल टीमें डिफरेंट एरियाज मे विजिट करके एंश्योर करती रहेंगी कि एटीएम ट्रांजेक्शन के दौरान पब्लिक को कैश क्राइसिस या टेक्निकल प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े. 

2 नवंबर को बैंक की ब्रांचेज और एटीएम से हुए ट्रांजेक्शन की डिटेल पर एक नजर - 

नकद भुगतान - 210 करोड़ 

नकद जमा - 130 करोड़ 

क्लियरिंग - 200 करोड़ 

अन्य लेनदेन - 35 करोड़ 

एटीएम - 25 करोड़ 

टोटल : 600 करोड़