वाहन चेकिंग में हत्थे चढ़े आरोपी

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक रेलबाजार एसओ मानिक चंद्र पटेल और दरोगा वेद प्रकाश पाण्डेय टाटमिल चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सिपाहियों ने बाइक पर ट्रिपलिंग करने वाले लडक़ों को रोककर पूछताछ की,  तो वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसे देख दरोगा वेद प्रकाश ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में पता चला कि वे अन्र्तजनपदीय वाहन चोर है। पुलिस के मुताबिक किदवईनगर के अजय सिंह, जूही गढ़ा के अजय और रोहित पकड़े गए है, जबकि लाल कालोनी निवासी अजय फरार हो गया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।  

रॉड से तोड़ देते थे पहिए का ताला

वाहन चेकिंग में पकड़े गए तीन आरोपी बाइक चोरी में इतने शातिर थे कि वे रॉड के जरिए पहिए पर लगा ताला पल भर में तोड़ देते थे। इसके बाद वे मास्टर चाभी से लॉक को खोलकर बाइक को पार कर देते थे।

लखनऊ समेत तीन जिलों से बरामद हुई बाइक

रेलबाजार में पकड़े गए शातिर वाहन चोर बाइक चोरी करने के बाद उसको दूसरे जिलों में बेच देते थे। इसके लिए ब्रोकर से सौदा करते थे। वे पहचान खुलने के डर से खरीदार के पास नहीं जाते थे। वे ब्रोकर के जरिए सारा काम करते थे।

बीस साल से कम उम्र के है आरोपी

रेलबाजार पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोरों की उम्र 20 साल से भी कम है। वे शुरुआत में अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इसके बाद उनके खर्चे बढ़ गए। जिसके चलते वे अक्सर बाइक चोरी करने लगे। सोर्सेज के मुताबिक इसमें एक आरोपी तो नाबालिग है।

19 बाइक, दो कïट्टे और नौ कारतूस बरामद

पुलिस ने वाहन चोरों की निशानदेही पर लखनऊ, उन्नाव और इलाहाबाद से 19 बाइक बरामद की है। इसके साथ ही उनके पास से दो तमंचे, नौ कारतूस और बाइक के पाटर््स मिले है। ये जरूरत पकडऩे पर बाइक के पाटर््स को बेच देते थे।

एसओ समेत पूरी टीम को दिया ईनाम

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक रेलबाजार पुलिस ने तीन वाहन चोरों को कब्जे से 19 बाइक बरामद की है। ये इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी है। जिसके लिए एसएसपी ने एसओ मानिक चंद्र और दरोगा वेद प्रकाश पाण्डेय को पांच-पांच हजार रुपए और पूरी टीम को 15 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।