कानपुर (ब्यूरो)। शहर में खुली नाली ने एक और जान ले ली। कोहना के मन्नीपुरवा निवासी 23 साल का युवक मंगलवार शाम पनीर लेने के लिए अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। मछली वाले तिराहे पर तेज स्पीड की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर खुली नाली से टकरा गई। जिससे स्लैब टूटकर नाली में गिर गई। इसी दौरान दोनों बाइक सवार और उसका दोस्त खुली नाली में जा गिरे। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार देर रात इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की बात दर्ज की गई है।

दोस्त के साथ बाइक से गया
मन्नीपुरवा निवासी सुमेर के परिवार में पत्नी और दो बेटे 23 साल का आदित्य उर्फ रजत और छोटा बेटा प्रियम है। आदित्य ने 19 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे दोस्त को लेकर घर आया और मां से भूख लगने की बात कही। मां के चाय और पकौड़ी बनाने को कहा तो रजत ने कंपनी बाग चौराहे से पनीर लाने की बात कही। वह दोस्त आजाद के साथ बाइक से पनीर लेने जा रहा था।

मछली तिराहे पर हादसा
मछली वाले तिराहे पर एक महिला सडक़ पार कर रही थी, उसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में किसी ने दोनों को पहचान कर परिवार वालों को जानकारी दी। परिवार वालों ने आदित्य उर्फ रजत और आजाद को बाहर निकाला। दोनों की हालत गंभीर थी, लिहाजा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार देर रात आदित्य उर्फ रजत की मौैत हो गई।

लापरवाही की भेंट चढ़ गया रजत
मछली वाले तिराहे ब्लैक स्पॉट है। यहां खराब रोड इंजीनियरिंग है, जिन लोगों के घर या स्कूल हैैं उन्होंने अपनी इंट्री के सामने नाले पर स्लैब डलवा रखे है, बाकी की नालियां नाले खुले पड़े है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां अक्सर हादसे होते रहते हैैं।