सुशील मोदी निशाने पर

सांसद आरके सिंह के इस आरोप में सुशील मोदी निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी में तो इतनी अकड़ है कि वह फोन तक नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में सीटिंग एलएलए का टिकट काटा जा रहा है और अपराधियों और रिश्तेदारों को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत जनाधार होने के बाद भी इनको सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया जा रहा कि यह नेताओं की जी हजूरी नहीं करते हैं। सिंह के बगावती तेवर के बाद से ही बीजेपी के नेता डेमेज कंट्रोल में जुट गए।

राजनाथ को देनी पड़ी सफाई

मामला बढ़ता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक को इस इश्यू पर सफाई देनी पड़ गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी में सीटों का बंटवारा सोच-समझकर न्यायपूर्ण तरीके से किया जाता है। वहीं सुशील मोदी ने आरके सिंह के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप हर चुनाव के बाद हमें झेलने पड़ते हैं। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। बीजेपी ने किसी भी क्रिमिनल को टिकट नहीं दिया है और न ही रिश्तेदारों को प्राथमिकता दी गई है। फोन न उठाने के आरोप पर मोदी ने कहा कि मैंने उनका फोन कॉल नहीं देखा। हो सकता है मुझसे छूट गया हो। मैंने कॉल लिस्ट देखी है, जिसमें उनका कोई कॉल नहीं है।

सबकी दुकान खुली है

वहीं इस मामले में तीसरे मोर्चे में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि मुझे छोड़कर सबकी दुकान खुली है। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर में तीन करोड़ रुपए में टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी पैसे लेकर अपराधियों को टिकट बेच रही है। आरा में तो सभी पार्टियों ने अच्छी खासी कीमत लेकर टिकट दिया है।

National News inextlive from India News Desk